Sainik School Rewari Recruitment 2023: हरियाणा के सैनिक स्कूल में निकली सीधी भर्ती, जानिए कैसे और कब तक कर सकते हैं आवेदन
Sainik School Rewari Recruitment 2023 : हरियाणा के सैनिक स्कूल में सीधी भर्ती निकली है। सैनिक स्कूल रेवाड़ी की और से क्लर्क व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। बता दें कि यह भर्ती कॉन्ट्रेक्ट आधार पर की जाएगी। इसीलिए जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन भेज सकता है। यह भर्ती अभी एक साल के लिए ही की जा रही है।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू 02 सितम्बर 2023
आवेदन की अंतिम तारीख 22 सितम्बर 2023
आवेदन शुल्क
UR : 500 रूपये
SC/ ST : 0 रूपये
आयु सीमा
टीजीटी : 21 से 25 वर्ष
अन्य : 18 से 50 वर्ष
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्ष/ इंटरव्यू/ स्किल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल एग्जामिनेशन
शैक्षणिक योग्यता
पोस्ट का नाम योग्यता
मेडिकल ऑफिसर MBBS
टीजीटी (संस्कृत) BA (Related Subject), B.ED & CTET
टीजीटी (सोशल साइंस) BA (Related Subject), B.ED & CTET
काउंसलर PG (Psychology)
नर्सिंग सिस्टर Nursing Diploma/ Degree + 5 Year Experience
पीटीआई 10th + Diploma in related field
मेस मैनेजर 10th + 5 Year related field Experience
लोअर डिवीजन क्लर्क 10th + Typing
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले सैनिक स्कूल रेवाड़ी की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएँ।
वहां पर आपको रिक्रूटमेंट का सेक्शन मिल जाएगा।
यहाँ पर ऑफिसियल नोटिफिकेशन मिल जाएगा, इसे ओपन करके ध्यान से पढ़ लें।
अब एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट ले कर इसे भर कर डाक्यूमेंट्स के साथ निम्न पते पर भेज दें – “सैनिक स्कूल रेवाड़ी (हरियाणा)”।