Jobs Haryana

रेलवे में इन पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी आवेदन प्रक्रिया

 | 
railway recruitment 2024
Railway Recruitment 2024: भारतीय रेलवे के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन (एसईसीआर) के बिलासपुर मंडल ने 700 से अधिक अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2024 है। ये एक साल की अवधि वाली अपरेंटिसशिप 1961 के अपरेंटिसशिप अधिनियम और 1962 के अपरेंटिसशिप नियमों के तहत दी जा रही हैं।

रिक्ति विवरण

फिटर (Fitter): 187

मशीनिस्ट (Machinist): 4

पेंटर (Painter): 42

प्लम्बर (Plumber): 25

रेफ्रिजरेटर मैकेनिक (Mechanic (Refrigerator)): 15

एसएमडब्ल्यू (SMW): 4

बढ़ई (Carpenter): 38

कप बनाने वाला (Cup Maker): 100

सिविल ड्राफ्ट्समैन (Draftsman (Civil)): 10

इलेक्ट्रीशियन (Electrician): 137

मैकेनिकल इलेक्ट्रीशियन (Electrician (Mechanical)): 5  

अंग्रेजी स्टेनो (Steno English): 27

हिंदी स्टेनो (Steno Hindi): 19

डीजल मैकेनिक (Diesel Mechanic): 12

टर्नर (Turner): 4

वेल्डर (Welder): 18

वायरमैन (Wireman): 80

रसायन प्रयोगशाला सहायक (Chemical Lab Assistant): 4

डिजिटल फोटोग्राफर (Digital Photographer): 2

योग्यता (Qualification )
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अपरेंटिस बनने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र प्राप्त होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
रेलवे भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 733 अपरेंटिस पदों को भरना है। इन पदों को आरक्षित श्रेणियों के अनुसार बांटा गया है, जिनमें अनारक्षित या सामान्य श्रेणी के लिए 296 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 74 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 197 पद, अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 113 पद और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 53 पद शामिल हैं।

चयन 10वीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर समान रूप से किया जाएगा। आवेदकों को अपनी 10वीं कक्षा की परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए।

आयु सीमा (Age Limit)
आवेदकों की आयु कम से कम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, इसमें कुछ छूट भी दी गई है: अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों को 3 साल और पूर्व सैनिकों एवं दिव्यांगजनों को 10 साल की छूट मिल सकती है।

Latest News

Featured

You May Like