पुलिस कॉन्स्टेबल के 3000 से अधिक पदों पर होने जा रही भर्ती, शुरु हो गए है आवेदन, जानिए पूरी डिटेल्स
Rajasthan Police Constable: 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका आया है। जो भी उम्मीदवार पुलिस में भर्ती होना चाहता है उनके लिए राजस्थान सरकार ने पुलिस कॉन्स्टेबल के 3 हजार 578 पदों पर भर्तियां निकली है। उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर 7 अगस्त से 27 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं आपको बता दें की इसके बाद 28 से 30 अगस्त तक उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म में गलती सुधरने का मौका दिया जाएगा।
पदों का विवरण
राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा में पुलिस कॉन्स्टेबल के 3 हजार 578 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके तहत प्रदेशभर में कॉन्स्टेबल सामान्य, कॉन्स्टेबल चालक, कॉन्स्टेबल बैंड, कॉन्स्टेबल माउण्टेड, कॉन्स्टेबल श्वानदल और कॉन्स्टेबल पुलिस दूर संचार के पदों को भरा जाएगा।
मिलने वाली प्रतिमाह सैलरी
इस भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 20,800 से 65,900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
क्या है शैक्षिक योग्यता
राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 3500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती के लिए बाहरवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
RAC और MBC बटालियन (बैंड सहित ) में कॉन्स्टेबल के पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है।
पुलिस दूरसंचार कॉन्स्टेबल के लिए फिजिक्स और मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास होना जरूरी है।
कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एक साल पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
भर्ती के लिए शारारिक मानदंड
पुरुष उम्मीदवार के लिए
लंबाई- 168 सेमी
सीना कम से कम बिना फुलाए - 81 सेमी. फुलाकर 86 सेमी
महिला उम्मीदवार के लिए
लंबाई 152 सेमी
वजन कम से कम 47.5 किग्रा
क्या है आवेदन शुल्क
पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाला सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए फीस के रूप में देने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांगजन को 400 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।
आवेदन के लिए निर्धारित आयु सीमा
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 24 साल रखी गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
उम्मीदवार पदों के लिए ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट जाएं।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
लॉग इन करें और फीस जमा करें।
इसके बाद पुलिस कॉन्स्टेबल 2023 का फॉर्म भरें।
डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड अपने पास रख लें।