Jobs Haryana

Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024: बिना परीक्षा के 23820 पदों पर सीधी भर्ती, जल्दी करे आवेदन

 | 
Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024: बिना परीक्षा के 23820 पदों पर सीधी भर्ती, जल्दी करे आवेदन
Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024 : नौकरी की तलाश कर रहे देश के बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार की नई खबर आ चुकी है. राजस्थान राज्य सरकार ने सफाई कर्मचारी के 23,820 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिया है. इन पदों पर महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं.

जरूरी तिथियां

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना 27 सितंबर 2024 को जारी किया गया था. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है तथा इन पदों पर आवेदन अंतिम तिथि 6 नवंबर 2024 रात 11:55 बजे तक कर सकते हैं.

आवेदन फीस

  1. राजस्थान में सफाई कर्मचारी के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य केटेगरी के उम्मीदवार को ₹600 प्रति फॉर्म फीस देनी होगी.
  2. इसी के साथ ही रिजर्व्ड कैटिगरी उम्मीदवार और दिव्यांग उम्मीदवार को ₹400 प्रति फॉर्म फीस देनी होगी.
  3. अगर फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाती है तो गलती ठीक करने के लिए अलग से 100/- रुपए का चार्ज लिया जाएगा.
  4. आपको बता दे की पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से ली जाएगी, जिसके लिए आप एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से आवेदन की फीस जमा कर सकते हैं.

आयु सीमा

राजस्थान सरकार द्वारा सफाई कर्मचारी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षण प्राप्त वर्गों को आयु सीमा में छूट के नियम के हिसाब से छूट भी दी जाएगी.

पदों का विवरण व संख्या

राज्य सरकार राजस्थान द्वारा सफाई कर्मचारियों के कुल 23820 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें सफाई कर्मचारियों के NTSP में 23390 पद तथा सफाई कर्मचारियों के TSP में 430 पद शामिल है.

शैक्षणिक योग्यता

सफाई कर्मचारी के पदों पर आवेदन अनपढ़ से लेकर पीएचडी किए हुए सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन आवेदकों में चाहे कोई अनपढ़ हो/ 5वी पास/ 8वीं पास/ 10वीं पास/ 12वीं पास/ ग्रेजुएट पास/ पोस्ट ग्रेजुएट पास या पीएचडी पास हो सभी आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती में चयन प्रक्रिया में कुछ स्टेप्स शामिल है, जैसे –

  • सबसे पहले आवेदकों को शॉर्ट लिस्ट करके मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी .
  • उसके बाद मेरिट लिस्ट में नाम आए हुए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी.
  • अंत में मेडिकल टेस्ट करवाया जाएगा.

आवेदन का तरीका

  • सफाई कर्मचारी के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन का तरीका ऑनलाइन रखा गया है.
  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले राजस्थान सरकार की सरकारी वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाना होगा.
  • यहां से आप सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन किया क्या हुआ है तो आप सीधा लॉगिन कर सकते हैं.
  • इसके बाद आप सफाई कर्मचारी के फॉर्म को अपनी उचित जानकारी के हिसाब से भरे.
  • आवेदन में मांगे जा रहे सभी जरूरी कागजात को अपलोड करें तथा इन्हीं के साथ ही फोटो और साइन को भी अपलोड कर दे.
  • अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को जमा कर दे.
  • इस तरह आपका फॉर्म भरा जाएगा.

Latest News

Featured

You May Like