Railway Recruitment : 10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी का मौका, जल्द करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी
Railway Recruitment : भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। रेलवे में कई पदों पर भर्ती निकली है। इस पोस्ट के लिए 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, जयपुर ने दसवीं पास कैंडिडेट्स से असिस्टेंट लोको पायलट समेत कई पद के लिए भर्ती निकाली है।
अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आरआरसी जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 2 सितंबर 2023 है। बता दें इनके लिए केवल नॉर्थ वेस्ट रेलवे के परमानेंट इंप्लॉई ही आवेदन कर पाएंगे। इस जॉब के लिए चयन परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा।
इस वेबसाइट की मदद से भरें फॉर्म
आवेदन करने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं होगी। आप इन वैकेंसी के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको आरआरसी जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा (rrcjaipur.in.) इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 312 पद भरे जाएंगे।
ये हैं वैकेंसी डीटेल
इस भर्ती के माध्यम से कुल 312 पद भरे जाएंगे। एएलपी/टेक्निशियन पद – 209, टेक्निशियन – III – 16 पद, जूनियर इंजीनियर – 44 पद और गार्ड/ ट्रेन मैनेजर – 46 पद।
ये है महत्वपूर्ण डेट्स
इस दिन से शुरू हुए आवेदन-3 अगस्त 2023
ये है आवेदन की लास्ट डेट- 2 सितंबर 2023
ये उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई
अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त दसवीं दसवीं की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा आईटीआई या डिप्लोमा या डिग्री भी होनी चाहिए। इस पोस्ट के लिए 18 से 42 साल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसे किया जायेगा सेलेक्शन
ऐसे किया जायेगा सेलेक्शन
इन पद पर सेलेक्शन होना इतना भी आसान नहीं होगा। इसके लिए पहले सीबीटी एग्जाम होगा, फिर कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। इसके बाद डीवी राउंड होगा और मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा। फिर, मेरिट लिस्ट रिलीज किया जायेगा।
कितनी होगी सैलरी?
सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स की सैलरी लेवल 2 और ग्रेड पे – 1900 रुपये के हिसाब से वेतन मिलेगा।