Jobs Haryana

Railway Bharti: बिना परीक्षा रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

 | 
railway bharti
Railway Bharti: अगर आप भारतीय रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने अपरेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RCF की आधिकारिक वेबसाइट  rcf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रेलवे की इस भर्ती के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है।

रेल कोच फैक्ट्री के तहत कुल 550 अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां की जाएगी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 9 अप्रैल, 2024 को रात 11.59 बजे तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के जरिए  ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार जो भी रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं, तो इन पदों पर अप्लाई करने से पहले इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

रेलवे में ऐसे मिलेगी नौकरी
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट पर आधारित होगा, जो मैट्रिक में अंकों के प्रतिशत (कुल अंकों के न्यूनतम 50% के साथ) + जिस ट्रेड में अपरेंटिस की जानी है, उसमें ITI अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.

रेलवे में फॉर्म भरने की आयुसीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 31.03.2024 तक 15 वर्ष से लेकर 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों की आयुसीमा में 03 वर्ष की छूट है. विकलांग व्यक्तियों के लिए अधिकतम आयुसीमा में 10 वर्ष की छूट है.

रेलवे में अप्लाई करने के लिए भुगतान करना होता है आवेदन शुल्क
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा.

ऐसे करें आवेदन
Railway की आधिकारिक वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन भरने वाले लिंक पर क्लिक करें.
नए यूजर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें.
अपना विवरण दर्ज करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन फॉर्म भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करें.


 

Latest News

Featured

You May Like