बीएड पास के लिए नौकरी का मौका, 20 हजार से अधिक शिक्षक के पदों पर हो ही भर्ती, कब से शुरू होंगे आवेदन
Jharkhand Teaching Recruitment: बीएड पास के लिए नौकरी पाने का मौका है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 26,001 शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन 08 अगस्त, 2023 से शुरू होंगे। उम्मीदवारों को 07 सितंबर, 2023 तक का मौका दिया जाएगा। आपको बता दें की उम्मीदवारों की नियुक्ति झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के माध्यम से होगी। परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।
क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
संबंधित विषय में बैचलर की डिग्री।
बैचलर के बाद बीएड की डिग्री जरूरी।
बैचलर में मिनिमम 50 प्रतिशत अंक जरूरी।
बीएड में मिनिमम 50 प्रतिशत अंक जरूरी।
जेटेट परीक्षा में पास उम्मीदवार आवेदन करें।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र की गिनती 1 अगस्त 2023 से की जाएगी। जबकि अधिकतम उम्र सीमा की गिनती एक अगस्त 2019 से होगी। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट मिलेगी।
क्या है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस 100 रुपये देना होगी। वहीं, झारखंड के एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये फीस तय की गई है।
पदों के लिए ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jsss.nic.in पर जाएं।
'जेएसएससी शिक्षक भर्ती 2023 रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें।
वैलिड ई मेल आईडी और मोबाइल के माध्यम से खुद को रजिस्टर्ड करें।
जरूरी डिटेल्स भरें। डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस का भुगतान करें। फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रखें।