Jobs Haryana

Job Hopping: अगर आप हर 3 महीने में जॉब बदलने वाले हो जाएं सावधान, वरना बर्बाद हो जाएगा करियर

 | 
https://jobsharyana.com/LatestJobs/job-hopping-if-you-are-going-to-change-jobs-every-3-months/cid15603674.htm
अगर आप भी जल्दी-जल्दी जॉब बदलने की आदत रखते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगर कोई हर तीन महीने में अपनी नौकरी बदल लेता है तो उसके लिए कंपनियों की एक कॉमन राय है। कंपनी किसी भी व्यक्ति को हायर करने से पहले कुछ खास चीजों का ध्यान रखा जाता है। इन पर किसी भी व्यक्ति का करियर टिका होता है।  


1. कई बार एक व्यक्ति काम के दौरान लिए गए गलत फैसलों के कारण या काम से बचने के लिए भी बार-बार अपनी जॉब बदलता है. ऐसे में अक्सर देखा गया है कि कर्मचारी कंपनी द्वारा लिए जाने वाले बड़ें फैसलों जैसे - अपरेजल तक कंपनी में रुकता है, और अपरेजल लेकर तुरंत कंपनी छोड़ देता है.
 
 
2. इसके अलावा अगर कंपनी छोड़ने वाले व्यक्ति के पास उसकी जॉब बार-बार छोड़ने का कोई बड़ा कारण नहीं होता है, तो कंपनी ऐसे कर्मचारी के बारे में यह सोचती है कि वह एक ऐसा कर्मचारी है, जिस पर पूरी तरह से निर्भर नहीं हुआ जा सकता हैं.

 

3. इंडस्ट्री में काम करने वाले एक्सपर्ट्स की मानें तो करियर में ब्रेक लेना काफी हद तक पॉजिटिव है, लेकिन केवल सैलरी और अच्छी पोजीशन पाने के लिए जल्दी-जल्दी जॉब स्विच करना सही नहीं है.

4. इसके अलावा बता दें कि कई बार लोग कुछ शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करने, ट्रेवलिंग करने या खुद का कोई काम निपटाने के लिए भी करियर में ब्रेक लेते हैं, जो कि एक व्यक्ति के लिए काफी पॉजिटिव ढंग में कार्य करता है.


5. वहीं कंपनी किसी भी व्यक्ति का चयन करते समय इस बात पर भी ध्यान देती है कि अगर वो व्यक्ति किसी भी तरह की पिछली कंपनी के बारे में नेगेटिव बातें करता है तो यह उसकी पर्सनेलिटी के लिए काफी खराब साबित होता है.

 

Latest News

Featured

You May Like