Jobs Haryana

Haryana Group C Result: हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द जारी हो सकता है ग्रुप-सी का रिजल्ट, HSSC ने खोला ये पोर्टल

 | 
Haryana Group C Result: हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द जारी हो सकता है ग्रुप-सी का रिजल्ट, HSSC ने खोला ये पोर्टल

Haryana Group C Result: हरियाणा के उन युवाओं के लिए खुशखबरी है, जिन्होंने ग्रुप सी का एग्जाम दिया था। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को ग्रुप-सी की लंबित 24 हजार से ज्यादा भर्तियों का रिजल्ट जारी करने को तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, अभी आयोग का परमिशन नहीं मिली है, लेकिन अब आयोग ने उम्मीदवारों के लिए वरीयता पोर्टल को खोल दिया है। इसके माध्यम से उम्मीदवार  ग्रुप-सी के अपने मनपसंद पदों को भर सकेंगे। 


जानकारी के मुताबिक, 2 अक्तूबर 2024 रात 11:59 बजे तक उम्मीदवार अपनी वरीयता दर्ज करवा सकते हैं। 2 अक्टूबर के बाद किसी भी तरह से वरीयता दर्ज नहीं की जा सकेगी। आयोग का कहना है कि  मेरिट के आधार पर जो भी उम्मीदवार उसके लिए योग्य होगा, उसकी नियुक्ति उन्हीं पदों पर कराई जाएगी। इस संबंध में आयोग ने नोटिस भी जारी कर दिया है। 


खबरों की मानें, तो एचएसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि वरीयता के लिए भौतिक रूप से किसी भी प्रकार के कोई भी पत्र मान्य नहीं होंगे। केवल पोर्टल के माध्यम से ही वरीयता के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  यदि कोई पद रिक्त रह जाता हैं तो उसका डाटा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास उपलब्ध होगा, जिससे भविष्य में पुनः विज्ञापन में आसानी होगी। उम्मीदवारों की ओर से इस पोर्टल के माध्यम से जो वरीयता दर्ज करवाई जाएगी, केवल वही मान्य होगी।

Latest News

Featured

You May Like