Jobs Haryana

Govt Jobs: हरियाणा के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ड्राइवर और कंडक्टर के इतने पदों पर हो रही है भर्ती, चेक कर लें पूरी डिटेल्स

 | 
jobs haryana

Govt Jobs: हरियाणा के युवाओं के लिए नौकरी पाने का बड़ा सुनहरा मौका है। चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग ने कंडक्टर और ड्राइवर की भर्तियां निकली हैं। चंडीगढ़ प्रशासन के डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट दफ्तर द्वारा इन भर्तियों को लेकर विज्ञापन जारी किया गया है। 

आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है जो 10 अप्रैल तक चलेगी। आपको बता दें की भारी बसों के ड्राइवरों के 46 पदों पर भर्तियां होंगी। वहीं बस कंडक्टरों के 131 पद भी सीधी भर्ती के जरिए भरे जाएंगे। 

इन पदों के लिए पुरुष कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। वहीं फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है। उम्मीदवार www.chdctu.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। 

पदों की संख्या में की जा सकती है बढ़ोतरी

विभाग ने कहा है कि कंडक्टर और ड्राइवरों के इन पदों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। वहीं आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता, उम्र, आयु छूट आदि की जानकारी वेबसाइट पर दी गई है।

श्रेणी अनुसार ड्राइवर्स की इतने पदों पर होगी भर्ती 

ड्राइवरों की भर्ती में जनरल श्रेणी में 19 पद हैं और एक्स-सर्विसमैन/DSM श्रेणी के लिए 3 सीटें रिजर्व हैं। ऐसे में इस श्रेणी में कुल 22 पद हैं। वहीं SC श्रेणी में कुल 8 पद हैं जिनमें से एक एक्स-सर्विसमैन/DSM श्रेणी के उम्मीदवार के लिए है। OBC श्रेणी में कुल 12 सीटों में से एक एक्स-सर्विसमैन/DSM श्रेणी के लिए है। वहीं EWS श्रेणी में चारों पद एक्स-सर्विसमैन/DSM श्रेणी के लिए आरक्षित हैं।

131 पदों पर होंगी भर्ती 

बस कंडक्टरों के 131 पदों में भी सिर्फ पुरुष कैंडिडेट ही आवेदन दे पाएंगे। जनरल श्रेणी में कुल 61 पद हैं जिनमें से 7 एक्स-सर्विसमैन/DSM श्रेणी के लिए आरक्षित हैं। SC श्रेणी में कुल 23 पदों में से 3 एक्स-सर्विसमैन/DSM श्रेणी के लिए, OBC श्रेणी के 35 पदों में से 4 एक्स-सर्विसमैन/DSM श्रेणी के लिए और EWS श्रेणी में सभी 12 पद एक्स-सर्विसमैन/DSM श्रेणी के लिए हैं।

Latest News

Featured

You May Like