Jobs Haryana

SSC की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, अब नहीं कटेंगे नेगेटिव मार्किंग के 1/3 अंक; जानें नया नियम

 | 
SSC की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, अब नहीं कटेंगे नेगेटिव मार्किंग के 1/3 अंक

India News: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. एसएससी ने परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नियम में संशोधन किया है. पहले एक गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नेगेटिव मार्किंग के नए नियम का नोटिस जारी किया है.

SSC ने फिलहाल स्टेनोग्राफर ग्रेड 'C' और 'D' परीक्षा, 2023 की नेगेटिव मार्किंग स्किम में संशोधन किया है. नए नियम के अनुसार, परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे. 

जिन उम्मीदवारों ने SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड 'C' और 'D' भर्ती 2023 के लिए आवेदन किया था और भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं.

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, "कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी." जबकि पिछला नियम यह था कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के लिए आवंटित अंकों के एक तिहाई के बराबर नकारात्मक अंकन होगा.

दरअसल, परीक्षा में तीन विषय होते हैं. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस विषय में 50 प्रश्न होते हैं और प्रत्येक विषय में अधिकतम अंक 50 होते हैं. अंग्रेजी भाषा और 100 अंकों के 100 प्रश्न हैं. अगर प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है, तो पिछले नियमों के अनुसार, 0.33 अंक काटे जाने थे, जो अब 0.25 है.

बता दें कि SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा 2023 ग्रुप C की कुल 93 रिक्तियां और ग्रुप D की कुल 1,114 रिक्तियों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Latest News

Featured

You May Like