Jobs Haryana

बैंक में कॉन्ट्रैक्ट आधार पर निकली भर्ती, कब तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी डिटेल्स

 | 
बैंक में कॉन्ट्रैक्ट आधार पर निकली भर्ती, कब तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी डिटेल्स 

Supervisor posts in the bank: नौकरी का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. जो लोग बैंक में नौकरी करना चाहते हैं उन्हें यह खबर जरूर देखनी चाहिए.  बैंक ऑफ़ बड़ौदा दिल्ली ने सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली है।  यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर 1 साल के लिए होने जा रही है।  अगर आप भी इन पदों पर आवेदन भेजने के इच्छुक हैं तो ऑफ़लाइन माध्यम से अपने आवेदन भेज सकते हैं. महिला हों या पुरुष दोनों वर्गों के उम्मीदवार अपने आवेदन भेज सकते हैं. इच्छुक युवा स्वयं जाकर अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अपने आवेदन भेज सकते हैं।  आवेदन प्रक्रिया 15 अगस्त तक चलेगी। 


महत्वपूर्ण जानकारी 

Organization    Bank Of Baroda Delhi
Post Name    Business Correspondent Supervisor
Vacancies    04
Salary/ Pay Scale    Rs. 15,000/- Per Month
Job Location    Delhi
Last Date to Apply    15 August 2023
Mode of Apply    Offline
Category    Delhi Contract Jobs
Official Website    www.bankofbaroda.in

आवेदन सम्बंधित तिथि 


आवेदन करने की शुरू तिथि: 15 जुलाई 2023

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 अगस्त 2023 

शैक्षिक योग्यता 

इन पदों के लिए उम्मीदवार ग्रेजुएट होने चाहिए. कंप्यूटर में एम.एम.एस. ऑफिस, ईमेल, इंटरनेट का ज्ञान होना चाहिए.

आवेदन शुल्क 


किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को इन पदों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.


आयु सीमा 

न्यूनतम आयु: 21 वर्ष

अधिकतम आयु: 45 वर्ष

पदों का विवरण 

कुल पद: 04

कैसे करें  Apply


इन पदों के लिए आपको ऑफ़लाइन आवेदन भेजनें होंगे.
सबसे पहले अधिसूचना से सारी जानकारी प्राप्त करें.
दिए गए लिंक द्वारा अपना आवेदन फार्म डाउनलोड करें.
आवेदन फॉर्म में सारी जानकारी भरे तथा सभी संबंधित दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाएं.

आवेदन से संबंधित दस्तावेज स्वयं सत्यापित करें तथा उन्हें एक लिफाफे में डाल दें.
लिफाफे पर Application For the post of …….“ अवश्य लिखें.
आवेदन वाले लिफाफे को Regional Manager, Bank of Baroda, West Delhi Region, Regional Office, 12th Floor, Bank Of Baroda Buliding 16,Sansad Marg, New Delhi 110001 के पते पर व्यक्तिगत रूप से या फिर डाक के माध्यम से जमा करवा दें.


क्या है Selection Process

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा.

1. इंटरव्यू

2. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

Latest News

Featured

You May Like