Jobs Haryana

AIIMS Deoghar Recruitment: प्रोफेसर सहित विभिन्न टीचिंग के पदों पर निकली भर्ती, यहाँ जान लें पूरी डिटेल्स

 | 
fhjjfhgf

AIIMS Deoghar Recruitment: शिक्षक बनने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है।  एम्स देवघर में प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर आदि पदों के लिए भर्ती निकली है।

 इस भर्ती के लिए कई राउंड में एप्लीकेशन मांगे जाएंगे और कट-ऑफ रिलीज होगा।

 हर राउंड के लिए आवेदन शुरू होने और खत्म होने की तारीख अलग-अलग है।

उम्मीदवार पहले करें ऑनलाइन आवेदन 

एम्स, देवघर के इन पदों पर पहले ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

 ऑनलाइन फॉर्म भरें और फिर उसकी हार्डकॉपी संस्थान के पते पर अंतिम तारीख के पहले भेज दें।

 यह फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन aiimsdeoghar.edu.in भरना होगा।

पदों का विवरण 

प्रोफेसर – 26 पद

एडिशनल प्रोफेसर – 16 पद

एसोसिएट प्रोफेसर – 11 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर – 19 पद

एसोसिएट प्रोफेसर (रीडर) कॉलेज ऑफ नर्सिंग – 1 पद

पदों की संख्या : 72

किस राउंड के लिए क्या है लास्ट डेट

फर्स्ट राउंड

आवेदन करने की लास्ट डेट : 10 जून

हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट : 17 जून 2023

सेकंड राउंड

आवेदन करने की लास्ट डेट : 15 जुलाई

हार्डकॉपी जमा करने की लास्ट डेट : 22 जुलाई

थर्ड राउंड

आवेदन करने की लास्ट डेट : 10 सितंबर

हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट : 17 सितंबर

फोर्थ राउंड

आवेदन करने की लास्ट डेट : 15 नवंबर

हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट : 22 नवंबर 2023

लास्ट राउंड

आवेदन करने की लास्ट डेट : 10 फरवरी

हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट : 17 फरवरी 2024

क्या है एप्लीकेशन फीस

आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 3000 रुपये शुल्क देना होगा।

ये मिलेगी सैलरी

सिलेक्ट होने पर शुरुआती महीने में सैलरी 37,000 से लेकर 67,000 रुपये तक है।

 इसके बाद में ये 1, 70,000 रुपये से लेकर 1,20,400 रुपये तक है। 

इसके साथ ही बहुत से एलाउंस भी हैं जो कैंडिडेट को मिलेंगे।



 

Latest News

Featured

You May Like