BECIL में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
BECIL Recruitment 2022: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टैंट्स इंडिया लिमिटेड की तरफ से डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. अभ्यर्थी बीईसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइल आवेदन कर सकते हैं

सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टैंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) की तरफ से डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत 86 पदों को भरा जाएगा. अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए ऑनलाइल आवेदन करने होगा. अभ्यर्थी बीईसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मई 2022 तय की गई है.
वैकेंसी डिटेल
पद का नाम - डाटा एंट्री ऑपरेटर
कुल पदों की संख्या - 86
शैक्षिक योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की हो. इसी के साथ अभ्यर्थी को टाइपिंग भी आनी चाहिए. अभ्यर्थी की टाइपिंग स्पीड अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट होना जरूरी है.
आवेदन शुल्क
बीईसीआईएल में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर आवेदन करने वाले जनरल व ओबीसी कैटेगरी और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपए जमा करने होंगे. वहीं एससी,एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को केवल 450 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
1. अभ्यर्थी सबसे पहले बीईसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.becil.com पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज के करियर सेक्शन पर क्लिक करें.
3. अब आप "ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म" पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म भरें.
4. इसके बाद आप जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करे.
5. अंत में आप आवेदन शुल्क जमा कर सबमिट के बटन पर किल्क करें.
6. आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें.