Jobs Haryana

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के 51 हजार पदों पर होंगी भर्तियां, जानें डिटेल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जा सकता है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा. 

 | 
उत्तर प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के 51 हजार पदों पर होंगी भर्तियां, जानें डिटेल

 बेसिक शिक्षा परिषद के 1.50 लाख से अधिक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं की संख्या तो बढ़ाई जा रही है, लेकिन यहां पर शिक्षकों की भारी कमी है. आंकड़ों के मुताबिक नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के मुताबिक प्राथमिक स्कूलों में 30 बच्चों और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 35 बच्चों पर एक शिक्षक होना चाहिए. लेकिन इन स्कूलों में शिक्षकों की इससे ज्यादा कमी है. 
  
यही नहीं उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान/गणित, भाषा और सामाजिक विषय का एक शिक्षक होना अनिवार्य है. लेकिन इन मानकों का पालन नहीं हो रहा. पिछले साढ़े तीन साल में परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है. ये स्थिति तब है जब प्रदेश सरकार ने दो साल पहले सुप्रीम कोर्ट में स्वयं स्वीकार किया था कि उस समय शिक्षकों के 51112 पद खाली थे. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जा सकता है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा. 

हालांकि, नोटिफिकेशन जारी होने को लेकर अभी तक कोई निर्धारित तारीख नहीं घोषित हुई है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए. 

Latest News

Featured

You May Like