स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने हजारों पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
इन 2000 से अधिक पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 मई 2022 से शुरू हो चुकी है. योग्य उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

SSC Recruitment 2022 Notification: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कमीशन ने 2065 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और योग्य उम्मीदवार कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. खास बात यह है कि कुछ पदों पर 10वीं और 12वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं. चलिए इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 12 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 13 जून 2022
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 15 जून 2022
ऑफलाइन चालान जमा करने की अंतिम तारीख- 18 जून 2022
आवेदन फॉर्म में करेक्शन की तारीख- 20 जून 2022 से 24 जून 2022
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की तारीख- अगस्त 2022
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
कमीशन के नोटिफिकेशन के मुताबिक इन विभिन्न पदों पर अलग-अलग योग्यता मांगी गई है. कुछ पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, कुछ पदों पर 12वीं पास और कुछ पदों पर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.
ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
2. वहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करके पोर्टल पर लॉग इन करें.
3. अब आप यहां एप्लिकेशन फॉर्म भरकर सभी दस्तावेज अपलोड करें.
4. सभी स्टेप पूरा करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
5. फॉर्म जमा करें और आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें.