Jobs Haryana

Sainik School Recruitment 2022: सैनिक स्कूल में नौकरी का सुनहरा मौका, इस डेट तक करें आवेदन

Sainik School Recruitment 2022: योग्य उम्मीदवार सैनिक स्कूल झुंझुनू की आधिकारिक साइट ssjhunjhunu.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 21 मई 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 12 पदों को भरा जाएगा. 

 | 
Sainik School Recruitment 2022: सैनिक स्कूल में नौकरी का सुनहरा मौका, इस डेट तक करें आवेदन

Sainik School Recruitment 2022: सैनिक स्कूल झुंझुनू ने टीजीटी और अन्य पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन फॉर्म आमंत्रित किए गए हैं. योग्य उम्मीदवार सैनिक स्कूल झुंझुनू की आधिकारिक साइट  के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 21 मई 2022 है. बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 12 पदों को भरा जाएगा. 

Sainik School Recruitment 2022: जरूरी योग्यता 
इन पदों पर आवेदन के लिए जरूरी योग्यता अलग-अलग है. ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें 

Sainik School Recruitment 2022: खाली पदों का विवरण 
टीजीटी (सामान्य विज्ञान) (नियमित): 1 पद 
टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) (नियमित): 1 पद 
टीजीटी (अंग्रेजी) (नियमित): 2 पद 
आर्ट मास्टर (संविदा): 1 पद 
संगीत शिक्षक (संविदा): 1 पद 
काउंसलर (संविदा): 1 पद 
कार्यालय अधीक्षक (संविदा): 1 पद 
यूडीसी (संविदा): 1 पद 
एलडीसी (संविदा): 1 पद 
ड्राइवर (संविदा): 1 पद 
वार्ड बॉय (संविदा): 1 पद 

Sainik School Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया 
लिखित परीक्षा 
कौशल परीक्षा 
साक्षात्कार 

Sainik School Recruitment 2022: आवेदन शुल्क 
जनरल और ओबीसी श्रेणी के लिए – 500 रूपये 
एससी एसटी श्रेणी के लिए – 250 रूपये 
शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा. डिमांड ड्राफ्ट एसबीआई द्वारा प्रधानाचार्य, सैनिक स्कूल झुंझुनू के पक्ष में एसबीआई कलेक्ट्रेट शाखा- झुंझुनू (राजस्थान) (शाखा कोड संख्या 32040) में देय होगा. 

Latest News

Featured

You May Like