Jobs Haryana

Pawan Hans Bharti 2022 : पवन हंस लिमिटेड में एसोसिएट मैनेजर सहित कई पदों पर नौकरियां

Pawan Hans Bharti 2022 : देश की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर कंपनी पवन हंस लिमिटेड में एसोसिएट मैनेजर सहित कई पदों पर नौकरियां हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है. भर्ती होने के बाद शानदार सैलरी मिलेगी. 

 | 
Pawan Hans Bharti 2022 : पवन हंस लिमिटेड में एसोसिएट मैनेजर सहित कई पदों पर नौकरियां

Pawan Hans Bharti 2022 : भारत की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर कंपनी पवन हंस लिमिटेड ने कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर एसोसिएट मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. पवन हंस लिमिटेड में कुल 13 वैकेंसी है. पवन हंस लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आवेदन ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट  पर जाकर करना है. आवेदन की आखिरी तारीख 12 मई 2022 है. नोटिस के अनुसार पवन हंस लिमिटेड में एसोसिएट मैनेजर एचआर एडमिनिस्ट्रेशन, एसोसिएट मैनेजर फाइनेंस एवं अकाउंट्स, एसोसिएट मैनेजर मैटेरियल, फ्लाइट सेफ्टी चीफ, फ्लाइट सेफ्टी डिप्टी चीफ, चीफ एविएशन सिक्योरिटी ऑफिसर पदों पर भर्तियां होंगी. 

पवन हंस लिमिटेड भर्ती 2022 आवश्यक शैक्षिक योग्यता 

एसोसिएट मैनेजर एचआर एवं एडमिनिस्ट्रेशन- एमबीए या पीजी डिग्री/इंडस्ट्रियल रिलेशन एवं पर्सनल मैनेजमेंट में दो साल का डिप्लोमा. साथ ही एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम का कम से कम 7 साल का अनुभव. 
एसोसिएट मैनेजर फाइनेंस एवं अकाउंट्स- CA’s / ICWA / एमबीए फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ किया होना चाहिए. साथ ही 7 साल का अनुभव जरूरी है. 
एसोसिएट मैनेजर मैटेरियल- इंजीनियरिंग की डिग्री/एमबीए/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/ मैटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा के साथ सात साल का अनुभव जरूरी है. 
फ्लाइट सेफ्टी चीफ/डिप्टी चीफ- हेलिकॉप्टर ऑपरेट करने वाली कंपनी से सीएचपीएल/एटीपीएल लाइसेंस होना चाहिए. या एयरक्रॉफ्ट इंजीनियर के साथ एएमई लाइसेंस. 
चीफ एविएशन सिक्योरिटी ऑफिसर- पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही एवीएसईसी इंस्ट्रक्टर सर्टिफिकेट. कम से कम 12 साल का अनुभव होना चाहिए. 

आयु सीमा 

एसोसिएट मैनेजर- 45 साल 
चीफ ऑफ फ्लाइट सेफ्टी- 55 साल 
डिप्टी चीफ ऑफ फ्लाइट सेफ्टी- 55 साल 
चीफ एविएशन सिक्योरिटी ऑफिसर- 50 साल 

पवन हंस भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल 

एसोसिएट मैनेजर (एचआर एवं एडमिनिस्ट्रेशन) – 04 पद 
एसोसिएट मैनेजर (फाइनेंस एवं अकाउंट्स) – 02 पद 
एसोसिएट मैनेजर (मैटेरियल) – 02 पद 
चीफ ऑफ फ्लाइट सेफ्टी, डिप्टी चीफ- – पद Posts 
चीफ एविएशन सिक्योरिटी ऑफिसर– 01 पद 

कितनी मिलेगी सैलरी 
एसोसिएट मैनेजर- 70,000/- 
चीफ ऑफ फ्लाइट सेफ्टी, डिप्टी चीफ- 90,000/- 
चीफ एविएशन सिक्योरिटी ऑफिसर– 90,000/ 

Latest News

Featured

You May Like