Jobs Haryana

HURL Recruitment 2022: हिंदुस्तान उर्वरक ने निकाली 115 पदों की भर्ती; गोरखपुर, बरौनी और अन्य में सरकारी नौकरी

HURL Recruitment 2022 हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड में 115 एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन 26 अप्रैल से आमंत्रित किए जा रहे हैं। ये रिक्तियां गोरखपुर (उत्तर प्रदेश बरौनी (बिहार) सिंदरी (झारखण्ड) और अन्य के लिए हैं। 

 | 
HURL Recruitment 2022: हिंदुस्तान उर्वरक ने निकाली 115 पदों की भर्ती; गोरखपुर, बरौनी और अन्य में सरकारी नौकरी

HURL Recruitment 2022: पीएसयू में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूईण अपडेट। महारत्न कंपनियों, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), एनटीपीसी लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) द्वारा संवर्धित और फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एफसीआईएल) और हिंदुस्तान फर्टीलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचएफसीएल) के संयुक्त उपक्रम हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) ने गोरखपुर (उत्तर प्रदेश, बरौनी (बिहार), सिंदरी (झारखण्ड) और अन्य में स्थित संयंत्रों में 115 एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। 

कंपनी द्वारा 26 अप्रैल 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, मार्केटिंग, सेफ्टी, फायर, इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल, ऑफसाइट एण्ड यूटीलिटीज, प्रॉसेस इंजीनियरिंग, यूरिया, अमोनिया, फाइनेंस, इन्वार्यमेंट एण्ड क्वालिटी कंट्रोल, कंपनी सेक्रेट्री, प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट प्लानिंग एण्ड मैनेजमेंट, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, यूरिया प्रोडक्ट हैंडलिंग, लाइब्रेरी और कॉन्ट्रैक्ट एण्ड मैटेरियल विभागों में असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, चीफ मैनेजर, इंजीनियर और ऑफिसर की भर्ती की जानी है। 

ऐसे करें आवेदन 

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एचयूआरएल की आधिकारिक वेबसाइट,  पर कैरियर सेक्शन में दिए गए लिंक  से अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 26 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 11 मई 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत ईमेल आइडी व अपनी जन्म-तिथि के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। 

ऐसे होगा चयन 

एचयूआरएल भर्ती 2022 के अंतर्गत विज्ञापित मार्केटिंग ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। वहीं, अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाना है, जिसका आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग / ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है। 

Latest News

Featured

You May Like