Jobs Haryana

असम राइफल्स में निकली बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स

कार्यालय महानिदेशक असम राइफल्स, शिलांग की तरफ से ट्रेड्समैन, टेक्नीशियन, राइफलमैन और राइफलवुमन के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1,484 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी.  

 | 
असम राइफल्स में निकली बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स

सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छा मौका है. कार्यालय महानिदेशक असम राइफल्स, शिलांग की तरफ से कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत असम राइफल्स टैक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती रैली 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इनमें ट्रेड्समैन, टेक्नीशियन, राइफलमैन, राइफलवुमन जैसे पद शामिल हैं. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. 

असम राइफल्स टेक्निकल एंड ट्रेड्समैन भर्ती रैली के लिए 1 सितंबर 2022 से ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों के लिए नामांकन आयोजित किया जाना है. इसके तहत टेक्निकल एंड ट्रेड्समैन के खाली पड़े करीब 1,380 पदों को भरा जाएगा. वहीं स्पोर्ट्स कोटे के तहत राइफलमैन व राइफलवुमन (जनरल ड्यूटी) के 104 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1,484 खाली पदों को भरा जाना है. 

वैकेंसी डिटेल  
1. ब्रिज एंड रोड - 17 पद 
2. क्लर्क - 287 पद 
3. रेडियो मैकेनिक - 72 पद 
4. आर्मरर - 48 पद 
5. धार्मिक शिक्षक - 9 पद 
6. ऑपरेटर रेडियो और लाइन - 729 पद 
7. वेटरनरी फील्ड असिस्टेंट - 10 पद 
8. एवाईए (पैरा-मेडिकल) - 15 पद 
9. लेबोरेटरी असिस्‍टेंट - 13 पद। 
10. नर्सिंग असिस्टेंट - 100 पद 
11. धोबी - 80 पद 

अभ्यर्थी इस बात पर ध्यान दें कि इन पदों पर की जाने वाली भर्तियां अस्थायी हैं और भिन्नता के अधीन हैं. बता दें कि असम राइफल्स को इस भर्ती के विज्ञापन में कोई भी बदलाव करने या बिना कोई कारण बताए इसे रद्द करने का अधिकार है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए नियमित रूप से असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर विजिट करते रहें. 

Latest News

Featured

You May Like