✅शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने टीचर ऐप लॉन्च किया : 260 घंटों के कोर्स, शॉर्ट वीडियो होंगे; लाइव एक्सपर्ट्स देंगे जवाब, टीचर्स को इनोवेटिव बनाएगा ऐप
केंद्रीय शिक्षा मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान ने टीचर्स को एडवांस्ड और स्किल्ड बनाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर टीचर ऐप लॉन्च किया है । ये प्लेटफॉर्म भारती एयरटेल फाउंडेशन ने डेवलप किया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘ये प्लेटफॉर्म टीचर्स को वर्ल्ड क्लास रिसोर्स और अच्छी प्रैक्टिस को आसान बनाएगा। टीचर्स के लर्निंग स्किल को भी बेहतर बनाएगा। प्रधान ने टीचर्स को ‘कर्मयोगी’ बताया।
ऐप टीचर्स को इनोवेटिव बनाएगा
टीचर ऐप को टीचर्स को फील्ड पर आने वाली परेशानियों को देखते हुए डेवलप किया गया है। टीचर्स ये ऐप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे। इस ऐप को टीचर्स के सीधे इनपुट के आधार पर डेवलप किया गया है और यह वेब, आईओएस (iOS) और एंड्रॉइड पर है।
ये प्लेटफॉर्म टीचर्स का समय बचाएगा और उन्हें इनोवेटिव बनाएगा। इस ऐप में हाई क्वालिटी रिसोर्सेज के साथ 260 घंटों के क्रिएटेड और क्यूरेटेड कोर्स होंगे। इसमें लर्निंग बाइट्स, शॉर्ट वीडियो, पॉडकास्ट और इंटरैक्टिव, वेबिनार, कॉम्प्टीशन और क्विज फॉर्मेट भी शामिल होंगे।
लाइव एक्सपर्ट्स, प्रैक्टिकल क्लासरूम जैसी सुविधाएं
इस ऐप में लाइव एक्सपर्ट्स भी शामिल होंगे। प्रैक्टिकल क्लासरूम, स्ट्रेटजीस भी इसमें शामिल होंगी। इसके साथ ही इसमें ऐसे टीचर्स की एक कम्युनिटी भी होगी, जिनकी एक्सेप्शनल (असाधारण) यानी कुछ अलग प्रेरित करने वाले किस्से- कहानियां शामिल होंगे। ये ऐप एजुकेशन में बदलाव के लिए 12 राज्यों में पार्टनरशिप के साथ टेक्निकल इनोवेशन को भी जोड़ता है।
इस प्लेटफॉर्म में टीचिंग किट सेक्शन है, जिसमें 900 घंटे का कंटेंट शामिल है। ये फीचर क्लास में डिलीवरी के लिए एजुकेशनल वीडियो, प्रोजेक्ट-बेस्ड एजुकेशन एक्टिविटी, वर्कशीट, क्लास और क्वेश्चन बैंक समेत टूल के साथ डिजाइन की गई है।
शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा, टीचर्स 'कर्मयोगी' हैं। इस ऐप से टीचर्स और स्टूडेंट्स दोनों को ही मदद मिलेगी और ये टीचर्स को और ज्यादा एडवांस्ड बनाएगा।