Jobs Haryana

UPSC CAPF Vacancy 2023: ग्रेजुएट्स के लिए BSF, CISF, CRPF समेत यहां हैं सैकड़ों वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

 | 
viral news

UPSC CAPF Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (असिस्टेंट कमांडेंट्स) एग्जाम CAPF 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. जो उम्मीदवार  BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB भर्ती की तैयारी कर रहे थे, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यूपीएससी ने जारी की नोटिफिकेशन

यूपीएससी द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के माध्यम से 300 से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर 16 मई 2023 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

सीएपीएफ भर्ती 2023 की एप्लीकेशन

यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती 2023 की एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 17 मई को खोली जाएगी. उम्मीदवार 23 मई तक एप्लीकेशन करेक्शन विंडो का फायदा उठा सकेंगे. यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती परीक्षा 06 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी जिसके एडमिट कार्ड उचित समय पहले आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

UPSC CAPFs Vacancy 2023: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स

बीएसएफ: 86 पद
सीआरपीएफ: 55 पद
सीआईएसएफ: 91 पद
आईटीबीपी: 60 पद
एसएसबी: 30 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 322 पद

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 अगस्त 2023 को कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता होगी. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में नकद या किसी वीजा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई का उपयोग करके धन जमा करके भुगतान या किसी भी बैंक के नेट बैंकिंग का उपयोग करके फीस जमा कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (पेपर-I,II) फिजिकल टेस्ट (PET/PST) और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 06 अगस्त 2023 को दो शिफ्ट में होगी. पेपर-I (200 मार्क्स) सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और पेपर-II (250 मार्क्स) दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक होगा.

UPSC CAPF Recruitment 2023 Notification
 

Latest News

Featured

You May Like