Jobs Haryana

हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घर में लगेंगे Smart बिजली Meter,बिजली विभाग को मिलेगा सीधा फायदा

 | 
हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घर में लगेंगे Smart बिजली  Meter,बिजली विभाग को मिलेगा सीधा फायदा

हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घर में लगेंगे Smart बिजली  Meter,बिजली विभाग को मिलेगा सीधा फायदा

हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के लिए काम की खबर है। सरकारी कार्यालयों, इमारतों और कर्मचारियों के घरों में पहले चरण के तहत ही स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे। इसके बाद आम जनता के घरों में दूसरे चरण के तहत स्मार्ट बिजली मीटर लगेंगे। केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बारे में जानकारी दी।
 

बिजली विभाग को मिलेगा लाभ
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पहले चरण के तहत सरकारी बिल्डिंग और कर्मचारियों के घरो में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नए स्मार्ट मीटरों के लग जाने के बाद से ही देशभर में एलएन्डटी लॉस कम किया जा सकेगा। स्मार्ट मीटर लग जाने से बिजली विभाग को सीधा फायदा होगा। इसके अलावा जो राज्य अपने स्तर पर प्रीपेड मीटरों का इस्तेमाल करना चाहेंगे उन्हें छूट दी जाएगी। 

प्रीपेड मीटरों का हो चुका है विरोध
हरियाणा में प्रीपेड बिजली मीटर लगाए जाने को लेकर विचार चल रहा था लेकिन इस योजना का हर स्तर पर विरोध देखने को मिला। अब सरकारी कार्यालयों व इमारतों में इन प्रीपेड मीटरों को लगाया जाए ताकि आम जनता को भी इनके फायदे के बारे में पता लग सके।


haryana smart meter,haryana smart meter app,haryana smart meter tender,smart meter haryana,smart meter app haryana,smart electricity meter in haryana

Latest News

Featured

You May Like