सिरसा के चौपटा सहित हरियाणा के कई बीडीपीओ का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
Mar 7, 2024, 20:52 IST
| 
चंडीगढ़। पंचायत विभाग में आज चार बीडीपीओ का तबादला किया गया है, जिसमें हिसार-1 के रोशन लाल बीडीपीओ को सिरसा के ऐलनाबाद का कार्यभार सौंपा है वहीं इसके साथ ही नाथूसरी चौपटा व सिरसा खंड का कार्यभार भी इनके पास रहेगा।
इसके अलावा ऐलनाबाद के बीडीपीओ विवेक कुमार का तबादला पानीपत के इसराना में किया गया है। कैथल के गुहला के बीडीपीओ विशाल बाजवा का तबादला हिसार-1 में किया गया है। वहीं पानीपत के इसराना की सम्मिता पूंजा का तबादला कैथल के गुहला में किया गया है।