Jobs Haryana

Haryana news : हरियाणा में 2 और 3 दिसंबर को इन इलाकों में धारा 144 लागू रहेगी, जानिये क्या है वजह ?

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 2 और 3 दिसंबर को अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। 
 | 
हरियाणा में 2 और 3 दिसंबर को इन इलाकों में धारा 144 लागू रहेगी, जानिये क्या है वजह ?

Haryana news : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 2 और 3 दिसंबर को अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। 

उपायुक्त उत्तम सिंह ने एचटीईटी परीक्षा दिसंबर-2023 के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों और परीक्षा केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के मद्देनजर  सभी प्रकार के इंतजाम करना सुनिश्चित किए जाएं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। परीक्षा के दौरान किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की कोताही सहन नहीं की जाएगी। 

उपायुक्त ने बताया कि शिक्षा विभाग की एचटेट-2023 अधिसूचना के अनुसार एचटीईटी के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को हरियाणा सरकार द्वारा लेवल 1 और 3 शिक्षकों के रूप में भर्ती किया जाएगा। 

एचटेट परीक्षा 2 और 3 दिसंबर, 2023 को आयोजित की जानी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने  www.bseh.org.in  पोर्टल पर अधिसूचना भी जारी की है। 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से आए एक प्रतिनिधि ने बताया कि हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को एचटेट प्रमाण पत्र प्राप्त होगा और यह जीवन भर के लिए वैध रहेगा। 

परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के भी निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने जिले में स्थित सभी परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर, जैमर, सीसीटीवी कैमरे, बायोमेट्रिक तथा वीडियोग्राफी सहित सभी आवश्यक प्रबंध करने के लिए तकनीकी अधिकारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। परीक्षा को लेकर जिले में 38 केंद्रों की स्थापना की गई है, जिनमें लगभग 28 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 

विवाहित महिला परीक्षार्थियों को बिंदी एवं मंगलसूत्र पहन सकती हैं, मगर अन्य आभूषणों पर रोक रहेगी। अति विकलांग श्रेणी में आने वाले परीक्षार्थियों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। किसी भी प्रतिबंधित सामग्री मिलने पर परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। 

तकनीकी सहयोग के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस बल एवं फ्लार्इंग अधिकारियों की ड्यूटियां निर्धारित करने के लिए हिदायत दी गई।

जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने परीक्षा को लेकर शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए मापदंड के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया जिले में 2 दिसंबर को लेवल-3 के लिए सायं कालीन सत्र (3 बजे से 5:30 बजे तक) तथा 3 दिसंबर को लेवल-2 के लिए प्रात: कालीन सत्र (10 बजे से 12:30 बजे तक) व लेवल-1 के लिए सायं कालीन सत्र (3 बजे से 5:30 बजे तक) परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, एसीयूटी अर्पित सांगल सहित शिक्षा बोर्ड के अधिकारी एवं परीक्षा केंद्रों के अधीक्षक उपस्थित रहे।

Latest News

Featured

You May Like