Jobs Haryana

Sarkari Naukri 2024: 10वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर वैकेंसी, फटाफट करें आवेदन

 | 
Sarkari Naukri 2024: 10वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर वैकेंसी, फटाफट करें आवेदन
 

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इंडियन एयर फोर्स में अग्निवीर-वायु हाउसकीपिंग और हॉस्पिटैलिटी के नॉन-कॉम्बैटेंट पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

केवल इनके लिए है वैकेंसी
इंडियन एयरफोर्स की यह भर्ती गैर-लड़ाकू यानी नॉन-कॉम्बैटेंट पदों के लिए है, जिनके लिए इच्छुक उम्मीदवार 2 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन के मुताबिक इस वैकेंसी के लिए केवल अनमैरिड मेल कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं। इतना ही नहीं चयनित होने वाले उम्मीदवार को 4 साल के प्रारंभिक कार्यकाल के दौरान शादी करने की अनुमति नहीं होगी। 

जरूरी योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 10वीं पास होना जरूरी है। 

आयु सीमा
इन पदों के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनका जन्म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच हुआ हो। इसके अलावा सभी स्टेज में पास होने वाले उम्मीदवारों की नामांकन की तारीख से उनकी आयु अधिकतम 21 साल होनी चाहिए। 

जरूरी दस्तावेज
10वीं की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो (6 महीने से ज्यादा पुराना न हो)
आवेदक की आयु 18 साल से कम है, तो माता-पिता द्वारा हस्ताक्षरित राजीनामा। अगर आवेदक 18 साल या ज्यादा का है, तो स्वयं हस्ताक्षरित राजीनामा देना होगा।

आवेदन फीस
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। 

सिलेक्शन प्रोसेस
इंडियन एयरफोर्स के नॉन-कॉम्बैटेंट पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन रिटेन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, स्ट्रीम सूटेबिलिटी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
  
ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन
ऑफलाइन मोड में आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। 
अब सभी डिटेल्स दर्ज करते हुए सावधानीपूर्वक आवेदन फॉर्म भरें। 
इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी अटैच करें। 
अब फॉर्म को नोटिफिकेशन में बताए अनुसार निर्धारित पते पर भेज दें।

Latest News

Featured

You May Like