Jobs Haryana

Rojgar Mela : रोहतक के इस स्कूल में 8 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला, 20 से अधिक कंपनियां करेंगी शिरकत

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा 8 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें सरकारी स्कूलों से वोकेशनल कोर्स के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। 
 | 
रोहतक के इस स्कूल में 8 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला, 20 से अधिक कंपनियां करेंगी शिरकत 

Rohtak News: रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा 8 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें सरकारी स्कूलों से वोकेशनल कोर्स के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। 

इस स्कूल में होगा आयोजन

इस रोजगार मेले का आयोजन राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल भिवानी रोड़, रोहतक में होगा। एनएयक्यूएफ स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत जिले के 44 सरकारी स्कूलों में संचालित वोकेशनल कोर्स में सत्र 2022-23 उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को रोजगार मेले में शामिल होने का मौका मिलेगा।

20 से अधिक कंपनियां करेंगी शिरकत

एपीसी राजेश मलिक ने बताया कि इस रोजगार मेले के सफल आयोजन को लेकर 40 वोकेशनल अध्यापकों की मीटिंग बुलाई गई है। इन कोर्सों में एग्रीकल्चर, बैंकिंग, फिजिकल एजुकेशन एवं स्पोर्ट, टूर एंड ट्रेवल्स, आईटी कोर्स करवाए जा रहे हैं। इस रोजगार मेले में 20 से अधिक प्राइवेट कंपनियां शिरकत करेंगी। 

डीपीसी आशा दहिया ने कहा कि रोजगार मेले का आयोजन राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, भिवानी रोड़, रोहतक में होगा। इस रोजगार मेले में 400 से अधिक छात्र शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि उपायुक्त अजय कुमार और अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार रोजगार मेले में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचेंगे।

Latest News

Featured

You May Like