Punjab and Haryana High Court : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में आज वर्क सस्पेंड, जानिए क्यों ?
Punjab and Haryana High Court : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में आज वर्क सस्पेंड रहेगा। यहां किसी भी प्रकार का कोई भी काम नहीं किया जायेगा। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के वकील शंभु दत्त शर्मा के निधन के चलते यह फैसला लिया गया है।
आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में काम नहीं होगा। यह फैसला हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारी समिति ने सर्वसम्मति से लिया है। बार का कहना है कि केसों की सुनवाई के सिलसिले में हाईकोर्ट आने वाले व्यक्ति आज कोर्ट में आने से बचें।
बता दें कि वरिष्ठ वकील शंभु दत्त शर्मा ब्राह्मण सभा के पूर्व अखिल भारतीय प्रधान और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रह चुके हैं। गत दिवस चंडीगढ़ सेक्टर-25 में उनकी अंत्येष्टि की गई। जिसकेचलते हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में आज वर्क सस्पैंड रखने का फैसला लिया।