Jobs Haryana

Haryana news : हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र थोड़ी देर में होगा शुरु, जानिये आज क्या-क्या रहेगा खास ?

 | 
 हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र थोड़ी देर में होगा शुरु, जानिये आज क्या-क्या रहेगा खास ?

चंडीगढ़ - विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन 
11:00 बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही 
सदन में सबसे पहले शोक प्रस्ताव होंगे 
शोक प्रस्ताव के बाद प्रश्न काल शुरू होगा 

BAC की रिपोर्ट सदन पटेल पर रखी जाएगी 
जीरो ऑवर में मुद्दे उठाएंगे तमाम विधायक 
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में बाढ़ से हुए नुकसान पर होगी चर्चा
हंगामादार रह सकता है हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र ।

 61 विधायकों ने 655 प्रश्न भेजे हैं ।

प्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान का मुद्दा विधानसभा में उठेगा
 बाढ़ से खराब हुई सड़कों का मुद्दा विधानसभा में उठेगा।

 मुलाना से विधायक वरुण चौधरी प्रयोगशाला में जांच के विद्युत मीटरो  का मुद्दा उठाएंगे
कैथल से विधायक लीलाराम जेल को कैथल शहर से बाहर स्थानांतरित करने का मुद्दा उठाएंगे ।

 एनएलडी विधायक अभय चौटाला बाढ़ से प्रदेश में खराब हुई फसलों का मुद्दा सदन में उठाएंगे।

बादली से विधायक कुलदीप वत्स बारिश की वजह से खराब हुई फसलों का मुद्दा सदन में उठाएंगे


इंद्री से विधायक रामकुमार कश्यप सदन में गांव को लाल डोरा मुक्त बनाने के बाद लाभार्थियों को रजिस्ट्रियां उपलब्ध कराने का  मुद्दा उठाएंगे।


अंबाला से विधायक असीम गोयल सदन में अंबाला शहर में बाढ़ से हुए नुकसान का मुद्दा उठाएंगे।
396 तारांकित और 259 आतारांकित प्रश्न किए गए हैं शामिल।।
विधायकों की ओर से 25 ध्यान आकर्षण प्रस्ताव दिए गए हैं।
विधानसभा में दो अल्प अवधि प्रस्ताव की सूचनाओं भी दी गई है।

Latest News

Featured

You May Like