Jobs Haryana

HSSC TGT Verdict : HSSC ने जारी की अधिसूचना, अब 2015 एचटेट पास वाले भी कर सकेंगे इस भर्ती में आवेदन, जानिए पूरा मामला

 जिन उम्मीदवारों ने 2015 में एचटेट पास कर लिए था उनके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अधिसूचना जारी की है। अब वह भी टीजीटी भर्ती में आवेदन कर सकेंगे।
 | 
 HSSC ने जारी की अधिसूचना, अब 2015 एचटेट पास वाले भी कर सकेंगे इस भर्ती में आवेदन, जानिए पूरा मामला 

HSSC TGT Verdict:  जिन उम्मीदवारों ने 2015 में एचटेट पास कर लिए था उनके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अधिसूचना जारी की है। अब वह भी टीजीटी भर्ती में आवेदन कर सकेंगे।

हरियाणा के रोहतक DC यशपाल ने बताया कि वे व्यक्ति, जिनके पास विज्ञापन संख्या 02/2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि यानी 26 अक्टूबर 2022 को वैध एचटेट/एसटेट प्रमाण पत्र थे, वे भी अब टीजीटी भर्ती के लिए नए विज्ञापन संख्या 02/2023 (विभिन्न श्रेणी) में आवेदन कर सकते हैं।

पर शर्त है कि इन उम्मीदवार के पास वैध एचटेट/एसटेट प्रमाण पत्र हो और विज्ञापन में उल्लिखित 26 अक्टूबर 2022 को या उससे पहले आयु मानदंड को पूरा करते हों। डीसी यशपाल ने बताया कि शिक्षा विभाग में रिक्तियां पर भर्ती करने के लिए 27 सितंबर को आयोग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 02/2022 के माध्यम से पदों को विज्ञापन किया गया था।

इस भर्ती के लिए पिछले साल मांगे थे आवेदन

वर्ष 2015 से 2022 की अवधि के दौरान टीजीटी के पदों पर भर्ती नहीं की गई और आयोग ने बिना कोई आवेदन स्वीकार किए विज्ञापन संख्या 02/2022 को वापस ले लिया। इस विज्ञापन में आवेदन भरने की प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2022 से आरंभ होकर 26 अक्तूबर तक चली थी। 

अभ्यर्थियों को दी जायेगी भर्ती में  छूट

2015 में एचटेट पास करने वाले अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में आवेदन व उपस्थित हुए बिना ही अपात्र हो गए। इसके अलावा, इस अवधि के दौरान दो साल तक कोविड महामारी रही। इन परिस्थितियों में आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों को छूट देने का संकल्प लिया है। जिससे अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा।

Latest News

Featured

You May Like