Jobs Haryana

HSSC New Update : हरियाणा में ग्रुप-डी की भर्ती परीक्षा में महिलाओं के लिए आया बड़ा अपडेट, परीक्षा केंद्र में जानें से पहले पढ लें ये जरूरी खबर

हरियाणा में ग्रुप-डी की भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 21-22 अक्टूबर को लिया जाएगा। परीक्षा की तैयारी को लेकर मंगलवार को आयोग और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अधिकारियों के बीच बैठक हुई।

 | 
हरियाणा में ग्रुप-डी की भर्ती परीक्षा में महिलाओं के लिए आया बड़ा अपडेट, परीक्षा केंद्र में जानें से पहले पढ लें ये जरूरी खबर​​​​​​​

HSSC New Update : हरियाणा में ग्रुप-डी की भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 21-22 अक्टूबर को लिया जाएगा। परीक्षा की तैयारी को लेकर मंगलवार को आयोग और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अधिकारियों के बीच बैठक हुई।

इसमें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने एनटीए को कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों (EXAM CENTER) की सूची आयोग द्वारा दी जाएगी, वहीं पर परीक्षा होगी।

HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि महिलाओं के सेंटर 50 किलोमीटर (50 KM) से ज्यादा दूर नहीं बनेंगे। NTA की ओर से जो परीक्षा केंद्रों के लिए एडमिट कार्ड (ADMIT CARD) जारी होंगे, उन पर सही एड्रेस लिखा जाए, इसके लिए NTA आयोग की सहायता लेगा। 

महिलाओं के लिए खास हिदायत

आयोग ने एनटीए को कहा कि परीक्षा देने आने वाली महिलाओं के मंगल सूत्र, नोज पिन या कानों की बाली को जबरदस्ती न उतारा जाए। 100 फीसदी डिसएबल व्यक्ति की ट्राइसाइकिल परीक्षा के अंदर ले जाने दी जाए। वे जहां बैठना चाहे बैठ सकते हैं और उनको परीक्षा में 20 मिनट ज्यादा दिए जाएंगे।

आयोग परीक्षा केंद्रों की सूची NTA को भेजेगा, क्योंकि अबकी बार आयोग ने निर्णय लिया है कि तंग गली या गांवों में सेंटर नहीं बनेंगे। इसके लिए आयोग 19 जिलों में भी परीक्षा सेंटर बना सकता है।

पंचकूला में  इमरजेंसी परीक्षा केंद्र

पंचकूला में कुछ ऐसे परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जहां इमरजेंसी में परीक्षा करानी पड़ी तो कराई जा सकती है। परीक्षा का समय सुबह 10 से 11:45 बजे और दोपहर बाद 3 से 4:45 बजे तक रहेगा । बता दें कि ग्रुप-डी के लिए 11.5 लाख युवाओं ने आवेदन किया है।

Latest News

Featured

You May Like