Jobs Haryana

HSSC CET : हरियाणा में CET परीक्षा में प्रश्नों के रिपीट मामले में सीएम का बड़ा बयान, कही ये बात

 | 
हरियाणा में CET परीक्षा में प्रश्नों के रिपीट मामले में सीएम का बड़ा बयान, कही ये बात

HSSC CET : हाल ही में हुई ग्रुप-56 व 57 के सीईटी परीक्षा में प्रश्नों के रिपीट होने के मामले पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग स्वायत्त संस्था है और अलग-अलग पेपर के लिए अलग-अलग पेपर सेटर होते हैं। 

ग्रुप-56 व 57 के लिए बारहवीं तक के सिलेबस के आधार पर ही प्रश्न तैयार किए जाने थे और पेपर सेटरों ने अपने-अपने विवेक से अलग-अलग प्रश्न पत्र तैयार किए। आमतौर पर विशेषज्ञ भी कहते हैं कि इस सिलेबस के आधार पर 500 के आस-पास प्रश्न तैयार हो सकते हैं, इसलिए 20 से 25 प्रतिशत प्रश्नों के एक जैसे होने की संभावना रहती है।

क्लर्कों की हड़ताल के बारे पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कई दौर की बातचीत क्लर्कों के साथ हो चुकी है और 16 अगस्त को उनके साथ फिर बातचीत होगी, जिसमें उनकी हड़ताल खत्म होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि क्लर्कों को अभी 19,900 पे-स्केल दिया जा रहा है और सरकार ने उन्हें 21,700 पे-स्केल का ऑफर दिया है। इसके अलावा, वे नए पे-स्केल को पिछले 8 वर्षाें से लागू करने की मांग कर रहे हैं, जिसका अध्ययन किया जा रहा है।

एनएचएम कर्मियों के बारे पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री मनोहर लाल ने कहा कि एनएचएम केंद्र सरकार की आउटसोर्सिंग पाॅलिसी के कर्मी हैं, उनको पे-स्केल नहीं दिया जा सकता। आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्करों को भी हरियाणा अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक मानदेय दे रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चिल्ली झील को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है। एक हिस्से में कुछ जमीन की जरूरत है, इसके लिए सरकार ई-भूमि पोर्टल पर जमीन लेगी। फतेहाबाद में एसईजेड या कोई औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने बारे पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कृषि आधारित क्षेत्र है और यहां एग्रो-बेस्ड इंडस्ट्री की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। सरकार औद्योगिक विकास के लिए वन ब्लाॅक-वन प्रोडक्ट की नीति अपना रही है। हमने रेवाड़ी में सरसों के तेल की तथा शाहबाद में सूरजमुखी के तेल की मिल लगाई है।

Latest News

Featured

You May Like