Jobs Haryana

HKRN New Rule: हरियाणा में रोजगार कौशल की भर्तियों में बड़ा बदलाव, अब मिलेगी फटाफट नौकरियां

 | 
HKRN New Rule Big change in recruitment of employment skills in Haryana


HKRN Jobs Haryana: हरियाणा में सरकार ने अब पक्की नौकरी के बाद कच्ची नौकरियां यानि हरियाणा रोजगार कौशल के तहत अस्थायी नौकरियों की संसोधित नीति को मंजूरी दे दी है। 

हरियाणा में अब इस संसोधित नीति के लागू होने के बाद किसी भी अभ्यार्थी को चयन के लिए 150 की बजाय 100 अंक ही आधार होगा। हरियाणा में माना जा रहा है कि हजारों पदों पर पीजीटी टीजीटी के अलावा ग्रुप डी के पदों पर भी भर्ती की तैयारी है।

हरियाणा रोजगार कौशल निगम की संसोधित नीति के मुताबिक अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता के अलावा प्रदेश सरकार के कार्य अनुभव के भी अंक मिलेंगे। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मिलने वाले 50 अंक अब नहीं मिलेंगे। वहीं आयु सीमा में भी 5 वर्ष की छूट दी गई है। वहीं 58 साल तक सर्विस में रह सकता है।

ऐसे मिलेंगे अंक
- परिवार की आय पीपीपी में 1.80 लाख से कम आय वालों को 40 अंक मिलेंगे।
- परिवार पहचान पत्र में वेरिफाइड उम्र के हिसाब से 10 अंक मिलेंगे।
- अतिरिक्त कौशल योग्यता के लिए 5 अंक दिये जाएंगे।
- सामाजिक आर्थिक मानदंड के लिए 10 अंक मिलेंगे।
- सीईटी पास उम्मीदवारों को 10 अतिरिक्त अंक मिलेंगे।
- ईज ऑफ डिप्लायमेंट के लिए 10 अंक मिलेंगे।
- सरकारी विभाग में अनुभव के भी 10 अंक मिलेंगे।
 

Latest News

Featured

You May Like