Jobs Haryana

HKRN दे रहा परिचालक भर्ती का सुनहरा मौका, दिल्ली समेत हरियाणा के इन जिलों में निकली बंपर भर्तियां

 | 
hkrn

HKRN: हरियाणा परिवहन विभाग प्रदेश के 16 डिपो में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से परिचालकों की भर्ती करने जा रहा है। डायरेक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट हरियाणा ने कौशल रोजगार निगम को इस संदर्भ में पत्र लिखा है। इसमें सर्वाधिक परिचालक 63 सिरसा को मिलेंगे, जबकि सबसे कम हिसार को केवल 3 मिलेंगे। पंचकूला को 19 परिचालक मिलेंगे।

परिचालकों की अब नहीं होगी कमी

इस भर्ती से परिवहन विभाग में परिचालकों की कमी की समस्या से निजात मिलेगी। दूसरी तरफ कर्मचारी यूनियनों ने इस भर्ती का विरोध कर स्थायीभर्ती करने की मांग की है।

भर्ती के मामले में कैथल दूसरे नंबर पर

परिचालकों की भर्ती के मामले में कैथल दूसरे नंबर पर है। वहां 61 परिचालक भर्ती किए जाएंगे, चंडीगढ़ में 47 परिचालक जुड़ेंगे। इन भर्तियों के तहत अंबाला डिपो में 32, भिवानी डिपो में 28, चंडीगढ़ डिपो में 47, दिल्ली में 23, फरीदाबाद में 41, फतेहाबाद में 34, जींद में 24, कुरुक्षेत्र में 17, कैथल में 61, पंचकूला में 19, पानीपत में 16, पलवल में 30, सोनीपत में 28, सिरसा में 63, यमुनानगर में 21, हिसार में 03 परिचालक भर्ती होंगे।

Latest News

Featured

You May Like