Jobs Haryana

Haryana Roadways Job: हरियाणा रोडवेज विभाग भरेगा खाली पड़े पद, HKRN के तहत होगी भर्तीयां, यहां देखें डीटेल

 | 
sai

Haryana Roadways Job:  हरियाणा रोडवेज विभाग में स्टाफ की कमी जल्द ही पूरी होने जा रही है. यहां ग्रुप सी और ग्रुप डी के अनेक पदों पर भर्ती होनी है. साथ ही, विभिन्न श्रेणियों के खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी भी की जा रही है. परिवहन मुख्यालय की तरफ से इसके लिए सभी रोडवेज डिपुओं से स्टाफ का पूरा ब्योरा भेजने की भी मांग की गई है.

परिवहन निदेशालय की तरफ से जानकारी

परिवहन निदेशालय की तरफ से शुक्रवार शाम तक सभी महाप्रबंधकों, केंद्रीय कर्मशाला हिसार और अंतरराज्यीय बस अड्डा दिल्ली के उड़नदस्ता अधिकारी को निर्धारित फार्मेट में ऑफिस में कुल स्वीकृत पद, भरे गए पद, खाली पदों की जानकारी भेजनें की मांग की थी. सभी ने तय किये गए फॉर्मेट में सारी जानकारी भरकर परिवहन निदेशालय कों भेज दी है.

HKRN के तहत होगी भर्तीयां

जिन पदों पर भर्ती की जाएगी उनमें सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, चीफ इंस्पेक्टर, स्टेशन सुपरवाइजर, सर्विस स्टेशन इंचार्ज, यार्ड मास्टर, फोरमैन, डीजल पंप क्लर्क, असिस्टेंट कैशियर, कैशियर आदि पद सम्मिलित है. 

बता दें कि ज़ब तक पक्की भर्ती नहीं हो जाती तब तक इन रिक्त पदों पर हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कॉन्ट्रैक्ट आधार पर कर्मियों की भर्ती की जाएगी. 

Latest News

Featured

You May Like