Jobs Haryana

Haryana Roadways: हरियाणा के इस जिले के बस यात्रियों के लिए खुशखबरी, मिली नई बसों की सौगात

सिरसा से करणपूर के लिए नई बस सेवाओं की शुरुआत की गई है जो की हिसार से होकर गुजरेगी।
 | 
हरियाणा के इस जिले के बस यात्रियों के लिए खुशखबरी, मिली नई बसों की सौगात

Haryana Roadways: सिरसा से करणपूर के लिए नई बस सेवाओं की शुरुआत की गई है जो की हिसार से होकर गुजरेगी। इस बस को सुबह रोडवेज महाप्रबंधक शेर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर चलाया गया। उस मौके पर वहाँ स्टेनो राकेश कुमार, चालक राज सिंह,  जगदीश कुमार आदि व  दुसरे अधिकारी भी मौजूद थे।

इन शहरों से इस टाइम चलेगी बस
हिसार- 9.30
सिरसा-12.32
ऐलनाबाद- 1.55
हनुमानगढ़- 3.30
गंगानगर- 5.15

इस समय आएगी वापिस
करणपूर- 5.50
गंगानगर- सुबह 7.15
हनुमानगढ़- 9.05
ऐलनाबाद- 10.35 

आखिरकार यात्रियों के संघर्ष को सफलता मिली व डिपार्टमेंट को बर उपलब्ध करवाई गई । इस बस सेवा के कारण बहूत से लोगो को फायदा हुआ है, अब वे आसानी से सफर कर पाएंगे। इस बस सेवा का लाभ मिलने पर लोगो ने अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Latest News

Featured

You May Like