Jobs Haryana

हरियाणा रोडवेज बसों में CET परीक्षार्थियों को फ्री मिलेगी बस सुविधा, लड़कियों के साथ फ्री जा सकेंगे परिजन

 | 
हरियाणा रोडवेज बसों में CET परीक्षार्थियों को फ्री मिलेगी बस सुविधा

Haryana Roadways Buses Free Facility: हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि 5 और 6 अगस्त को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक लाने व वापिस ले जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा, महिला परीक्षार्थियों के साथ सहायक के तौर पर परिवार का एक सदस्य भी निःशुल्क यात्रा कर सकेगा। सभी परीक्षार्थी अपने नज़दीकी डिपो या सब-डिपो में जाकर अपना प्रवेश पत्र दिखाकर अपनी सीट आरक्षित करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पाँच ज़िलों-पंचकुला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत व हिसार में ग्रुप-56 व 57 के तहत विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है। इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को नज़दीकी उप मंडल अथवा  जिला स्तरीय बस अड्डे से परीक्षा केंद्र  के उप मंडल अथवा ज़िला स्तरीय बस अड्डे तक पहुँचाने व वापस लाने की ज़िम्मेदारी परिवहन विभाग की होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुँचाने व वापस लाने की व्यवस्था संबंधित महाप्रबंधक द्वारा की जाएगी।

श्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में प्रवेश का समय प्रातः 8.30 बजे निर्धारित किया गया है, इसलिए हरियाणा राज्य परिवहन  द्वारा परीक्षार्थियों को 8 बजे से पहले परीक्षा केंद्रों के नज़दीकी बस अड्डों पर पहुँचाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों के नज़दीक तक निःशुल्क शटल बस सेवा का संचालन भी किया जाएगा। इस कार्य के लिए हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा लगभग एक हज़ार साधारण बसें इस्तेमाल में लाई जाएंगी।

Latest News

Featured

You May Like