Haryana News : हरियाणा में बेरोजगारी के हालात, चपरासी के 6 पदों पर हजारो आवेदन, इन तस्वीरों को देख आप भी रह जाएंगे हैरान
Haryana News : हरियाणा में बेरोजगारी का आलम ऐसा है कि एक पद के लिए भी हजारों में आवेदन आ जाते हैं। लाखों बेरोजगार युवा वेकेंसी का इन्तजार करते रहते हैं। हाल ही में हरियाणा के पानीपत से ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं जिनमे चपरासी के 6 पदों के लिए हजारों की संख्या में युवा लाइन में लगे हुए हैं।
दरअसल जिला कोर्ट में चपरासी के छह पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इनमें सामान्य वर्ग के चार और एससी व बीसीए का एक-एक पद है। इन छह पदों पर 4431 आवेदन आए हैं। सोमवार को ए से एफ नाम तक के उम्मीदवारों को बुलाया गया है।
दिन में एक हजार के करीब आवेदक आये। दिनभर लाइन में लगे रहे। साक्षात्कार के लिए छह टीम बनाई गई हैं। वे भी लंबी लाइन देखकर हैरान रहे।
बता दें कि साक्षत्कार अल्फाबेट नाम के हिसाब से लिया जायेगा। जो साक्षात्कार 18 मार्च तक चलेंगे। पहले दिन ए से एफ अल्फाबेट नाम के उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया।
मंगलवार को जी से एल नाम के उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा। 15 मार्च को एम से क्यू,16 मार्च को आर से वी,17 मार्च को एस से जेड नाम के उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। 18 मार्च को अपनी नौकरी का स्थान बदलने वालों का साक्षात्कार लिया जाएगा।