Jobs Haryana

Haryana News : हरियाणा में पेंशन संकल्प साइकिल यात्रा नांगल चौधरी से शुरू, 23 जून को चंडीगढ़ पहुंचेगी यात्रा

 | 
sai nath

Haryana News:  पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा द्वारा कर्मचारियों के पेंशन के संवैधानिक अधिकार के लिए पूरे हरियाणा में पेंशन संकल्प यात्रा की शुरुआत नांगल चौधरी से की गई।

नांगल चौधरी में हवन करते हुए कर्मचारी।

सुबह पहले हवन यज्ञ किया गया और उसके बाद साइकिल यात्रा शुरू की गई। पेंशन बहाली संघर्ष समिति के जिला प्रधान सुरेंद्र यादव ने बताया कि जिले में इस तरह का यह पहला आयोजन है और सभी विभागों के कर्मचारियों में इसके प्रति भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि सुबह 8:15 बजे गुरुकुल की 51 कन्याएं पेंशन संकल्प यात्रा से पहले हवन करवाया गया। 

इसकी जिम्मेदारी रवींद्र डबास को दी गई थी। यह यात्रा 22 दिन में हरियाणा के सभी जिलों से होते हुए 23 जून को चंडीगढ़ में राज्यपाल को ज्ञापन के साथ पूर्ण होगी।

 जिला महासचिव अशोक कुमार ने बताया कि कर्मचारियों के ठहरने आदि की व्यवस्था की गई है। प्रेस सचिव धर्म सिंह गहली ने कहा कि यात्रा नांगल चौधरी से चलकर नारनौल-बाछोद होते हुए अटेली पहुंचेगी। फिर चंदपुरा काठूवास होते हुए 2 जून को ही रेवाड़ी जिले में प्रवेश करेगी। इस तरह यह यात्रा सभी जिलों से होते हुए 23 जून को चंडीगढ़ पहुंचेगी।

Latest News

Featured

You May Like