Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा CET Mains Exam में 4 गुना छात्र ही हो पाएंगे शामिल, HSSC चेयरमैन ने दिया बड़ा इशारा

हरियाणा में ग्रुप सी के CET Mains Exam में चार गुना ही छात्र शामिल हो पाएंगे, ये खुलासा एचएसएससी चैयरमेन भोपाल सिंह खदरी ने किया है।
 | 
हरियाणा CET Mains Exam में 4 गुना छात्र ही हो पाएंगे शामिल, HSSC चेयरमैन ने दिया बड़ा इशारा

Haryana News: हरियाणा में ग्रुप सी के CET Mains Exam में चार गुना ही छात्र शामिल हो पाएंगे, ये खुलासा एचएसएससी चैयरमेन भोपाल सिंह खदरी ने किया है। उनका कहना है कि सरकार की ओर से अब कुछ नहीं किया जा सकता है, अगर सरकार अब कुछ भी बदलाव करती है तो फिर से लीगल इश्यू आ जाएगा और भर्ती पर फिर से रोक लग सकती है । ऐसे में साफ है कि सरकार की ओर से बनाए गए नियमों पर ही एचएसएससी काम करेगा।  

वहीं ग्रुप डी को लेकर भी चैयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा  है कि इसमें सिर्फ सीईटी ही होगा और उसका कोई मेन्स एग्जाम नहीं होगा। साथ में उन्होने बताया कि ग्रुप डी के 13 हजार के आसपास भर्तिया होनी है तो इसके लिए भी करीब 15 हजार लोगों को ही बुलाया जाएगा।

पुलिस भर्ती को लेकर भी हरियाणा एसएससी चैयरमेन भोपाल सिंह ने कहा कि जैसे ही हमारे पास नए नियमों के तहत भर्ती का आदेश आएगा, हम उस पर काम करेंगे।

हरियाणा एसएससी चैयरमेन भोपाल सिंह ने ये भी कहा कि कुछ छात्र जानबूझकर भर्ती प्रक्रिया को रोकने का काम करते है। और इसके लिए हाईकोर्ट भी चले जाते है। जो बाकी छात्रों के भविष्य को भी लटका देते है।

Latest News

Featured

You May Like