Jobs Haryana

Haryana news : हरियाणा में किसानों के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल खुला, फटाफट करें रजिस्ट्रेशन

उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी रबी की फसलों का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाएं ताकि कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा कृषि योजनाओं का लाभ सही ढंग से उठाया जा सके।
 | 
हरियाणा में किसानों के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल खुला, फटाफट करें रजिस्ट्रेशन

Haryana news : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी रबी की फसलों का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाएं ताकि कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा कृषि योजनाओं का लाभ सही ढंग से उठाया जा सके। उन्होंने बताया कि किसान अपना पंजीकरण फसलडॉटहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पोर्टल पर करवाना सुनिश्चित करें।
                                                 

 

 

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से किसान हित में 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच की गई है। इस एप्लीकेशन की सहायता से किसान घर बैठे अपनी पूरी फसल का पंजीकरण कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो किसान एंड्रायड मोबाईल का प्रयोग करते है ऐसे सभी किसानों के मोबाइल में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की ऐप डाउनलोड करवाई जा रही है, जिससे किसान फसलों का ब्यौरा स्वयं भी दर्ज कर सकते हंै। उन्होंने बताया कि एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
                                               

 

 उपायुक्त ने बताया कि किसान अपने परिवार पहचान पत्र या आधार संख्या से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होने के बाद ही फसल पंजीकरण होगा। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र या आधार संख्या से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर सही काम नहीं कर रहा है तो अपने किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना सही मोबाइल नंबर दर्ज करवाएं ताकि ओटीपी आने और फसल पंजीकरण में किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आएं।

Latest News

Featured

You May Like