Jobs Haryana

Haryana News: HSSC ने पेपर तैयार करने वाली एजेंसी को किया तलब, ब्लैकलिस्ट करने की भी तैयारी

हरियाणा में ग्रुप C की मुख्य परीक्षा में 41 सवाल दोहराए जाने से हुई किरकिरी  के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए पेपर तैयार करने वाली एजेंसी को तलब किया है और उसे ब्लैकलिस्टेड करने की तैयारी में है।
 | 
HSSC ने पेपर तैयार करने वाली एजेंसी को किया तलब, ब्लैकलिस्ट करने की भी तैयारी 

Haryana News: हरियाणा में ग्रुप C की मुख्य परीक्षा में 41 सवाल दोहराए जाने से हुई किरकिरी  के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए पेपर तैयार करने वाली एजेंसी को तलब किया है और उसे ब्लैकलिस्टेड करने की तैयारी में है। हालांकि परीक्षा रद्द करने या नहीं करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। आयोग इस संबंध में कानूनी राय ले रहा है।

मंगलवार को दिनभर हरियाण कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी, आयोग के सचिव, परीक्षा नियंत्रक के साथ बैठकों का दौर रहा। तमाम मंथन के बाद पेपर तैयार करने वाली एजेंसी को फोन के माध्यम से आयोग के सामने आने के लिए तलब किया गया है। 

आयोग के अधिकारियों का कहना है कि पहले एजेंसी को इसके लिए नोटिस जाएगा और उसके बाद नियमों के तहत एजेंसी पर कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि सोमवार को कैटेगरी नंबर 56 की परीक्षा में एक दिन पहले हुई कैटेगरी नंबर 57 के पेपर के 41 सवालों को हूबहू दोहरा दिया गया था। इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार के खिलाफ लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। इससे पहले भी HSSC और HPSC की परीक्षाओं में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

आयोग की क्षमता पर सवाल

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस मामले को लेकर कहा कि 41 सवालों को हूबहू दोहराएं जाने का मामला वाकई गंभीर है। यह HSSC की क्षमता पर सवाल खड़े करता है। प्रदेश सरकार को इसकी मॉनिटरिंग करनी चाहिए। परीक्षा रद्द करने या नहीं करने पर मैं कुछ नहीं कहूंगा, आयोग का पक्ष आने पर ही वह कुछ बोल सकते हैं। वहीं विपक्ष द्वारा चहेतों को लाभ दिए जाने पर उन्होंने कहा कि ये आरोप निराधार है।

आयोग का नहीं होता दखल

पेपर सेट गोपनीय तरीके से प्राइवेट एजेंसी से करवाया जाता है और इसमें आयोग का कोई दखल नहीं होता है। पेपर तैयार करने वाली एजेंसी को बुलाया गया है। परीक्षा को लेकर कानूनी राय ली जा रही है। किसी भी परीक्षा में न तो किसी को लाभ दिया गया है और न ही कोई भेदभाव किया गया है।
भोपाल खदरी, HSSC चेयरमैन 

Latest News

Featured

You May Like