Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा सरकार की गेस्ट टीचरों को बड़ी सौगात, हर साल बढ़ेगी सैलरी; आकस्मिक मौत पर आश्रित को नौकरी

हरियाणा की मनोहर सरकार ने गेस्ट टीचरों को बड़ी सौगात दी है। सूबे के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि गेस्ट टीचर की आकस्मिक मौत पर अब उसके एक आश्रित को नौकरी दी जाएगी।
 | 
हरियाणा सरकार की गेस्ट टीचरों को बड़ी सौगात, हर साल बढ़ेगी सैलरी; आकस्मिक मौत पर आश्रित को नौकरी 

Haryana News: हरियाणा की मनोहर सरकार ने गेस्ट टीचरों को बड़ी सौगात दी है। सूबे के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि गेस्ट टीचर की आकस्मिक मौत पर अब उसके एक आश्रित को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 58 साल की आयु तक सेवाएं नियमित करने के बाद अब सेवा नियम भी जल्द ही जारी किए जाएंगे।

हर साल बढ़ेगा मानदेय

कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि अतिथि अध्यापकों को दिए जाने वाले मानदेय हर साल बढ़ोतरी की जाएगी। यह मानदेय हर साल एक जनवरी तथा एक जुलाई से उसी अनुपात में बढ़ाया जाएगा, जिस अनुपात में नियमित सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता है। 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि गेस्ट टीचरों को नियमित नहीं किया जा सकता, लेकिन उनकी नौकरी हमने सुरक्षित जरूर कर दी है। पक्के शिक्षकों की तरह अतिथि अध्यापक भी 58 साल तक नौकरी कर सकेंगे। हमारी पार्टी ने चुनावी मेनिफेस्टो में ये वादा भी किया था, जिसे हम निभा रहे हैं।

20 हजार टीचर्स भर्ती

कंवर पाल ने माना कि स्कूलों में शिक्षकों के हजारों पद खाली पड़े हैं। जल्द ही शिक्षा विभाग 20 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोई भी पद खाली नहीं रहेगा। पहले स्नातक शिक्षित और स्नातकोत्तर शिक्षकों के स्थानांतरण होंगे और फिर उसके बाद प्राथमिक शिक्षकों के स्थानांतरण किए जाएंगे।

Latest News

Featured

You May Like