Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा सरकार ने बदला हिसार पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम, अब इस नाम से होगी पहचान

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने रविवार को चंडीगढ़ में प्रजापति दक्ष महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश भर से आए समाज के अग्रणी लोगों से सीधा संवाद किया।
 | 
हरियाणा सरकार ने बदला हिसार पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम, अब इस नाम से होगी पहचान 

Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने रविवार को चंडीगढ़ में प्रजापति दक्ष महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश भर से आए समाज के अग्रणी लोगों से सीधा संवाद किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री को शॉल, पगड़ी एवं दक्ष प्रजापति महाराज का चित्र भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रजापति समाज को पंचकूला में दी गई एक हजार वर्ग गज भूमि के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने बहुतकनीकी संस्थान, हिसार का नाम दक्ष प्रजापति के नाम से करने का भी ऐलान किया। समाज के प्रति मुख्यमंत्री का उदार स्नेह देखकर लोग प्रफुल्लित नजर आए और उन्होंने सीएम का तहदिल से आभार व्यक्त किया।

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रजापति समाज में निपुणता है। इसलिए समाज ऐसी चीजें बनाए जिन्हें लोग पसंद करें और वे लोगों के काम भी आएं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बेहतर योजनाएं बनाई जा रही है, जिसके तहत संस्थाओं को छात्रावास बनाकर दिए जाएगें जिसका खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इनमें सभी वर्ग के विद्यार्थियों से आमदनी के हिसाब से खर्चा लिया जाएगा। इसके अलावा संस्थानों को छात्रावास निर्माण के लिए भी ग्रांट प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार संत समाज की तरह सभी वर्गों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं। जिससे अंतिम पायदान पर खड़े समाज के प्रत्येक नागरिक का सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान सम्भव हो सके। इस प्रकार अंत्योदय की भावना से ही अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सकता है। 

Latest News

Featured

You May Like