Haryana News: हरियाणा में क्लर्कों को मनाने में जुटी सरकार, अब सीएम ने खुद संभाला मोर्चा, देखें क्या है ताजा अपडेट
Haryana News: हरियाणा में क्लर्कों की हड़ताल से आमजन को हो रही परेशानी को देखते हुए अब खट्टर सरकार इसके जल्द समाधान करने के मूड में नजर आ रही है और इसके लिए खुद सीएम मनोहर लाल ने मोर्चा संभाल लिया है। इस कड़ी में बुधवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने क्लर्क एसोसिएशन और भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों के शिष्टमंडल के साथ बैठक की।
बताया जा रहा है कि यह बैठक काफी सकारात्मक माहौल में हुई है और अब 15 अगस्त के बाद एक और बैठक का आयोजन होगा जिसमें घोषणा की जा सकती हैं कि इस हड़ताल से क्लर्कों को क्या मिलेगा। इससे पहले भी सरकार और क्लर्क एसोसिएशन के बीच तीन दौर की वार्ता हो चुकी है।
क्लर्कों की मांग है कि उनकी बेसिक-पे 19 हजार 800 से बढ़ाकर 35 हजार 400 रुपये की जाए। सरकार की तरफ से पूर्व की बैठकों में क्लर्कों की बेसिक-पे 21 हजार 700 करने की पेशकश की जा चुकी है लेकिन क्लर्क अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। क्लर्कों का कहना है कि सरकार की तरफ से बढ़ोतरी की जो पेशकश की गई है, उससे उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला है।
ऐसा इसलिए क्योंकि जो क्लर्क 2020 में नियुक्त हुए हैं, इंक्रीमेंट और DA बढ़ोतरी के बाद उनकी बेसिक-पे पहले ही 21 हजार 700 से अधिक हो चुकी है। बुधवार को चंडीगढ़ में पहले क्लर्क एसोसिएशन और सीएमओ तथा वित्त विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी और उसके बाद देर शाम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ उनकी बैठक हुई।
सूत्रों की मानें तो क्लर्कों की बेसिक-पे बढ़ोतरी पर सरकार ने सहमति जताई है, लेकिन इसे गोपनीय रखा गया है कि उनकी बेसिक-पे कितनी होगी। बेसिक-पे में बढ़ोतरी को लेकर इसलिए भी पेच फंसा हुआ है क्योंकि क्लर्क चाहते हैं कि बेसिक-पे की बढ़ोतरी जनवरी, 2016 से लागू की जाए। वहीं सरकार बढ़ोतरी को अभी से लागू करना चाहती है। क्लर्कों के भत्तों में बढ़ोतरी को लेकर भी कुछ सहमति होने की खबर सामने आ रही है।