Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा में शिक्षकों की बंपर भर्ती करेगी सरकार, करीब 20 हजार शिक्षक होंगे नियुक्त, जानिए कब से शुरू होगी भर्ती

 | 
himachal

Haryana News: हरियाणा के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने की कवायद शुरू हो गई है। जिसके बारे में  शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी दी है।

इस बारे में शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि 7400 के करीब टीजीटी, 4400 के करीब पीजीटी सहित करीब 20 हजार शिक्षक नियुक्त होंगे। भाजपा की बैठक में पहुंचे शिक्षामंत्री ने वर्दी व किताबें बदलने तथा फीस बढ़ाने पर अभिभावकों से शिकायत की अपील की। 

2024 में फिर भाजपा सरकार बनाने का दावा

हरियाणा सरकार के शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने 2024 में फिर हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य कर रही है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी को स्वीकारते हुए उन्होंने कहा कि अगले महीने से शिक्षकों की भर्ती शुरू की जाएगी और करीब 20 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

स्कूलों की मनमर्जी पर  सख्त कार्रवाई

स्कूलों में मनमर्जी से वर्दी और किताबें बदलने तथा फीस बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर रोक लगाई गई है, यदि कहीं ऐसा हुआ है तो अभिभावकों को शिकायत करनी चाहिए। इस पर सख्त कार्रवाई होगी।

भाजपा की जिला स्तरीय बैठक में शामिल होने कर्ण कमल कार्यालय पहुंचे शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बैठक के बाद पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में किसी व्यक्ति या क्षेत्र के साथ भेदभाव नहीं किया गया जितना कार्य रोहतक में किया गया, उतना करनाल में भी हुआ।

स्कूलों में शिक्षकों की कमी


उन्होंने स्वीकार किया कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। साथ ही कहा कि अगले महीने से 7400 के करीब टीजीटी, 4400 के करीब पीजीटी के अतिरिक्त नौ हजार अन्य शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी। अभिभावकों की मांग पर तीन साल से पहले वर्दी न बदलने, 10 प्रतिशत से अधिक फीस नहीं बढ़ाने, हर साल किताबें न बदलने व एनसीईआरटी की किताबें लगाने जैसे कार्य किए हैं, यदि किसी ने चोरी छिपे वर्दी या किताबें बदली हैं तो अभिभावकों को इसकी शिकायत करनी चाहिए।
 

Latest News

Featured

You May Like