Jobs Haryana

Haryana News: डिटेल मार्कशीट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, HBSE ने Digilocker पर कराई उपलब्ध; ऐसे करें डाउनलोड

 | 
sai

Haryana News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है लेकिन परीक्षा में सफल रहे स्टूडेंट्स अब तक डिटेल मार्कशीट का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में बोर्ड द्वारा दोनों कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम डिजिलॉकर पर उपलब्ध करा दिया गया है। स्टूडेंट्स कहीं से भी अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर साइन अप या साइन इन कर इसे डाउनलोड कर सकता है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने बताया कि 2017 की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं से लेकर अब तक की परीक्षा से जुड़ा संपूर्ण डॉटा डिजिलॉकर पर उपलब्ध करा दिया गया है।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि डिजिलॉकर से प्राप्त सभी दस्तावेज इंडियन आईटी एक्ट के अनुसार वैध हैं। जोकि भारत सरकार के सभी विभागों व संस्थानों में प्रवेश या नौकरी संबंधी दस्तावेजों में मान्य है। बता दें कि हाल ही में अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स को इस संबंध में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी थी क्योंकि इंटरनेट से डाउनलोड की गई मार्कशीट को दाखिले के लिए वैध करार नहीं दिया गया था।

Latest News

Featured

You May Like