Jobs Haryana

Haryana News: सरकारी नौकरियों को लेकर निशाना साध रही कांग्रेस पार्टी को सीएम खट्टर ने दिया करारा जवाब, आंकड़ों के साथ साझा की पूरी जानकारी

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी साझा की।
 | 
सरकारी नौकरियों को लेकर निशाना साध रही कांग्रेस पार्टी को सीएम खट्टर ने दिया करारा जवाब, आंकड़ों के साथ साझा की पूरी जानकारी 

Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी साझा की। सीईटी परीक्षा और सरकारी नौकरियों को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पढ़े- लिखे युवाओं को बिना पर्ची- खर्ची नौकरी दी है और आगे भी इसी तरह का प्रयास जारी रहेगा।

एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) का आयोजन किया जाता है। उम्मीदवार को यह अवसर दिया जाता है कि वह अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार पदों का विकल्प चुन सकता है।

सरकारी नौकरियों को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा सवाल खड़े किए जाने के मामले पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि कांग्रेस के वर्ष 2005 से 2014 तक के  लगभग 10 साल के शासनकाल में 88 हजार के करीब नौकरियां दी गई थी, जबकि हमारी सरकार के साढ़े आठ वर्ष के कार्यकाल में लगभग 1 लाख 10 हजार पदों पर भर्तियां की जा चुकी हैं।

सीएम ने बताया कि लगभग 60 हजार पदों पर भर्ती प्रकिया जारी है। इन पदों में ग्रुप C के 32 हजार, गुप D के 15 हजार तथा इसके अलावा, पुलिस व अध्यापकों के पदों पर अलग से भर्ती की जानी है। इस प्रकार, हमारी सरकार कुल 1 लाख 70 हजार पदों पर भर्तियां पूरी कर लेगी जोकि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान हुई भर्तियों से दोगुनी होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता तो आपस में ही उलझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े-लिखे को फ़ारसी क्या’’। वहीं अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ देने बारे पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सीएम ने कहा कि इस सम्बन्ध में पी. राघवेन्द्र राव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है।

Latest News

Featured

You May Like