Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा की गठबंधन सरकार पर INLD नेता अभय चौटाला ने लगाए संगीन आरोप, 1316 करोड़ से जुड़ा है मामला

हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट से विधायक और INLD प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने प्रेस कांफ्रेंस कर मौजूदा BJP-JJP गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
 | 
 हरियाणा की गठबंधन सरकार पर INLD नेता अभय चौटाला ने लगाए संगीन आरोप, 1316 करोड़ से जुड़ा है मामला 

Haryana News: हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट से विधायक और INLD प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने प्रेस कांफ्रेंस कर मौजूदा BJP-JJP गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज बाढ़ की वजह से हरियाणा में जो तबाही मची हुई है, उसके लिए ये गठबंधन सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि समय रहते ड्रेनों की सफाई हो जाती तो हालात इतने नहीं बिगड़ने थे।

कई गंभीर आरोप लगाएं

अभय चौटाला ने मौजूदा गठबंधन सरकार पर घोटाले के कई गंभीर आरोप लगाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री की फ्लड कंट्रोल बोर्ड की मीटिंग का जिक्र करते हुए कहा कि ये जांच का विषय है कि सारा पैसा कहां गया। क्योंकि न तो ड्रेनों की सफाई हुई है और न ही बाढ़ को रोकने के लिए किसी भी प्रकार का को एहतियात बरता गया है।

मुख्यमंत्री के पास है विभाग

इनेलो नेता ने मुख्यमंत्री द्वारा 19 जनवरी 2023 को फ्लड कंट्रोल बोर्ड की मीटिंग में जारी की गई 1100 करोड़ रुपए बजट की राशि समेत पिछले आठ सालों में जारी की गई बजट की राशि पर सवाल खडे़ किए। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि पैसे कब, कहां और कैसे खर्च किए गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह मीटिंग हर साल होती है और हर साल इसका हजारों करोड़ रूपए का बजट तय किया जाता है।

अभय सिंह चौटाला ने मंजूर किए गए बजट को विभाग के लोगों द्वारा मंत्री के साथ मिलकर जमकर लूट करने का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इन पैसों को केवल कागजों में दिखा दिखाया जाता है, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं किया जाता और यह विभाग स्वयं मुख्यमंत्री के पास है। 

1316 करोड़ का दें हिसाब

अभय ने बताया कि 19 जनवरी 2023 को फ्लड कंट्रोल बोर्ड की स्टेट लेवल मीटिंग हुई थी, इसमें 1100 करोड़ के 528 प्रोजेक्ट मंजूर हुए थे जो ड्रेनेज, पानी निकासी, री-यूज, जल संरक्षण और पानी के पुन: उपयोग, भूजल, ड्रेनेज निर्माण, चौड़ा करने आदि पर खर्च करने के लिए स्वीकृत हुए थे।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा भी 216 करोड़ रुपए बाढ़ आपदा के लिए दिए गए थे। अभय चौटाला ने कहा कि इस लिहाज से कुल 1316 करोड़ रुपए का हिसाब मौजूदा BJP-JJP गठबंधन सरकार प्रदेश की जनता को दें। चौटाला ने कहा कि बाढ़ से बचाव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है और बजट का सारा पैसा संबंधित विभाग में बंदरबांट किया गया है।

Latest News

Featured

You May Like