हरियाणा में अटकी सरकारी नौकरियों की भर्तियां, आज हाई कोर्ट में होगी अहम सुनवाई
Mar 19, 2024, 09:48 IST
| 
हरियाणा में सरकारी नौकरियों की भर्ती को लेकर आज पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है.
आज हाई कोर्ट के फैसले पर रहेगी नजर
हरियाणा में भाजपा सरकार के साढ़े नौ साल के कार्यकाल में अब तक 1.22 लाख सरकारी भर्तियां हो चुकी हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के निवर्तमान चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के करीब तीन साल के कार्यकाल में 45 हजार भर्तियां हो चुकी हैं।
पिछले एक महीने में करीब 22 हजार भर्तियों की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है.
करीब 25 हजार भर्तियां ऐसी हैं जिनके नतीजे घोषित होने बाकी हैं.
इन भर्तियों में सामाजिक-आर्थिक मानदंड के 5 अंक को लेकर विवाद है. कल हाईकोर्ट में तारीख है. अगर फैसला अनुकूल रहा तो अगले 48 घंटे में रिजल्ट घोषित किया जा सकता है.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से करीब 8 हजार सरकारी भर्तियों की प्रक्रिया चल रही थी, जो आचार संहिता लगने के कारण रुक गई है.